Stocks to buy: सितंबर तिमाही के लिए नतीजे जारी हैं. अच्छे परिणाम के कारण बाजार में तेजी है. शुक्रवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में बाजार में रौनक दिखाई दी. सोमवार को भी दिवाली के कारण बाजार बंद रहेगा, हालांकि शाम को एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के चलते बाजार खुलेगा. निवेशक उस दिन शुभ खरीदारी करते हैं. ब्रोकरेज फर्म BNP Paribas ने बीते हफ्ते तीन स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है.

Axis Bank के लिए टार्गेट प्राइस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजल्ट के बाद Axis Bank के शेयर में शुक्रवार को बंपर तेजी रही. सप्ताह के आखिरी दिन इसमें साढ़े नौ फीसदी की तेजी दर्ज की गई. ब्रोकरेज ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 1130 रुपए का रखा है. वर्तमान स्तर से यह 25 फीसदी से ज्यादा है. Morgan Stanley ने एक्सिस बैंक पर ओवरवेट की राय दी है. टारगेट 1000 से बढ़ाकर 1150 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. Goldman Sachs ने टारगेट 1007 से बढ़ाकर 1053 रुपए कर दिया है. HSBC ने 1075 रुपए और ICICI Securities ने 1130 रुपए का टार्गेट दिया है.

Havells India के लिए टार्गेट प्राइस

ब्रोकरेज ने Havells India के लिए टार्गेट प्राइस 1435 रुपए का रखा है. ब्रोकरेज ने पहले इसका टार्गेट 1385 रुपए का रखा था. शुक्रवार को यह शेयर 1166 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस वर्तमान के मुकाबले 23 फीसदी ज्यादा है. सितंबर तिमाही में रेवेन्यू में सालाना आधार पर 14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

ITC के लिए टार्गेट प्राइस

ITC में भी खरीद की सलाह दी गई है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 400 रुपए का रखा गया है.  शुक्रवार को यह शेयर 345 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. वर्तमान के मुकाबले यह 16 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक का वैल्युएशन अभी भी कम है. कंपनी के रेवेन्यू में सिगरेट और FMCG सेगमेंट का योगदान अच्छा है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इसके लिए टार्गेट 405 रुपए, आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने 400 रुपए का टार्गेट रखा है. मोतीलाल ओसवाल ने 400 रुपए का टार्गेट रखा है.