Q2 रिजल्ट के बाद इस Smallcap पर ब्रोकरेज बुलिश, 6 महीने में दिया 70% रिटर्न; जानें अगला टारगेट
Stocks to BUY: कार्बन ब्लैक की देश की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर PCBL लिमिटेड ने Q2 का रिजल्ट जारी किया है. ब्रोकरेज ने अपने टारगेट को बढ़ाया है. इस स्टॉक ने छह महीने में 70% का तगड़ा रिटर्न दिया है.
Stocks to BUY: सितंबर तिमाही में दमदार रिजल्ट देने के बाद स्मॉलकैप कंपनी पीसीबीएल लिमिटेड पर ब्रोकरेज बुलिश हैं. टारगेट प्राइस को अपग्रेड किया गया है. Q2 में कंपनी ने ऑल टाइम हाई EBITDA प्रति मिट्रिक टन दर्ज किया. यह स्टॉक दोपहर में करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 205 रुपए पर कारोबार कर रहा था. यह कंपनी स्पेशल केमिकल बनाती है. यह देश की सबसे बड़ी कार्बन ब्लैक मैन्युफैक्चरर है. 45 से अधिक देशों में इसके कस्टमर्स हैं. यह आरपी संजीव गोयनका ग्रुप की कंपनी है.
PCBL Q2 Results
Q2 रिजल्ट की बात करें तो स्टैंडअलोन आधार पर नेट प्रॉफिट 132.36 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 116.17 करोड़ रुपए था. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 181.12 करोड़ रुपए का रहा. जून तिमाही में यह 161.78 करोड़ रुपए और एक साल पहले 148.35 करोड़ रुपए था. ऑपरेशनल रेवेन्यू 1398 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह 1628 करोड़ रुपए था.
सेल्स वॉल्यूम में तेजी, लेकिन रेवेन्यू घटा
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के रेवेन्यू में स्पेशल केमिकल्स का शेयर बढ़ रहा है. इसका फायदा देखने को मिल रहा है. Q2 में सेल्स वॉल्यूम में 14 फीसदी की तेजी रही, लेकिन इनपुट प्राइस घटने के कारण रेवेन्यू में 9 फीसदी की गिरावट आई है.
EBITDA में करीब 26 फीसदी की तेजी आई है. PAT में करीब 6 फीसदी का उछाल आया है.
PCBL Share Price Target
इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ICICI सिक्योरिटीज ने टारगेट प्राइस को 200 रुपए से बढ़ाकर 235 रुपए कर दिया है. 17 अक्टूबर का क्लोजिंग 198 रुपए है. इसके मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 19 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 211.50 रुपए का है जो इसने 12 अक्टूबर को बनाया था. 52 वीक का लो 108 रुपए का है.
PCBL Share Price History
इस स्टॉक ने एक महीने में करीब 24 फीसदी, तीन महीने में 30 फीसदी, छह महीने में करीब 70 फीसदी, इस साल अब तक करीब 57 फीसदी, एक साल में 45 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 7700 करोड़ रुपए है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें