Stocks to BUY: इस हफ्ते शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ. शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में निफ्टी ने  23667 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया और आखिरकार 23501 पर बंद हुआ. पूरे हफ्ते निफ्टी 269 अंकों की रेंज में कारोबार किया जो नवंबर के बाद सबसे कम है. अमेरिकी बाजार की बात करें तो डाओ जोन्स भी मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. किसी बड़े ट्रिगर के अभाव में बाजार को निश्चित दिशा अभी नहीं मिलती दिख रही है. ब्रोकरेज ने पोजिशनल आधार पर Yes Bank और Parag Milk के शेयर में खरीद की सलाह दी है.

Parag Milk Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्मल बंग ने पोजिशनल निवेशकों को Parag Milk के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. इस हफ्ते यह शेयर 181 रुपए पर बंद हुआ. इस रेंज में खरीदने की सलाह है. 176 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 200 रुपए का पोजिशनल टारगेट दिया है. इस हफ्ते शेयर ने 189 रुपए का हाई और 180 रुपए का लो बनाया. जून महीने की बात करें तो 189 रुपए का हाई और 150 रुपए का लो है. इस हफ्ते शेयर में 1.6 फीसदी, द हफ्ते में 0.6 फीसदी, एक महीने में 2.25 फीसदी और तीन महीने में 9.3 फीसदी की गिरावट आई है. कुल मिलाकर स्टॉक कंसोलिडेशन रेंज में है.

Yes Bank Share Price Target

ब्रोकरेज ने दूसरा स्टॉक Yes Bank को चुना है. इस हफ्ते यह शेयर 24 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस रेंज में खरीदने की सलाह है. 28 रुपए का पोजिशनल टारगेट और 21.5 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर ने 25 रुपए का हाई और 23 रुपए का लो बनाया.  जून महीने का लो 21 रुपए और हाई 25 रुपए है. एक हफ्ते के आधार पर शेयर फ्लैट रहा. दो हफ्ते में 2.8 फीसदी, एक महीने में 2.6 फीसदी और तीन महीने में 1.8 फीसदी की तेजी आई है. यह स्टॉक अभी  कंसोलिडेट कर रहा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)