Diwali Picks: दिवाली को निवेश के लिहाज से सबसे शुभ माना जाता है. शेयर बाजार में निवेश का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए अच्छे स्टॉक्स की तलाश में हैं तो ICICI Direct ने कुल 7 स्टॉक्स को Muhurat Pick 2023 के रूप में चुना है. ब्रोकरेज ने कहा कि इजरायल युद्ध का असर बाजार पर तात्कालिक है. अमेरिका में हाई इंफ्लेशन चिंता का प्रमुख विषय है. अगले एक साल के लिए निफ्टी का टारगेट 21500 का रखा गया है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.

Larsen & Toubro

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लार्सन एंड टूब्रो के लिए 3560 रुपए का टारगेट दिया गया है. 2870-2960 के रेंज में खरीदना है. टारगेट प्राइस करीब 22 फीसदी ज्यादा है.

Coromandel International

कोरोमंडल इंटरनेशनल के लिए 1330 रुपए का टारगेट दिया गया है. 1020-1080 रुपए के रेंज में खरीदना है. टारगेट प्राइस 26 फीसदी ज्यादा है.

State Bank of India

स्टेट बैंक के लिए 725 रुपए का टारगेट दिया गया है. 565-585 रुपए के रेंज में खरीदना है. टारगेट 27 फीसदी ज्यादा है.

Spandana Sphoorthy

स्पंदना स्फूर्ति के लिए 1100 रुपए का टारगेट दिया गया है. 840-890 के रेंज में खऱीदना है. टारगेट प्राइस 27 फीसदी ज्यादा है.

Bharat Dynamics

भारत डायनमिक्स के लिए 1260 रुपए का टारगेट दिया गया है. 970-1030 के रेंज में खरीदना है. टारगेट प्राइस 26 फीसदी ज्यादा है.

TV Today Networks

टीवी टुडे नेटवर्क्स के लिए 260 रुपए का टारगेट दिया गया है.185-200 रुपए के रेंज में खरीदना है. टारगेट 35 फीसदी ज्यादा है.

Century Plyboards

सेंचुरी प्लाइबोर्ड के लिए 750 रुपए का टारगेट दिया गया है. 595-630 के रेंज में खरीदना है. टारगेट प्राइस 24 फीसदी ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)