Stocks to BUY: इलेक्ट्रिक व्हीकल आने वाला कल है. इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. कंपनियों को भर-भर कर ऑर्डर मिल रहे हैं. एक ऐसे ही कंपनी का नाम है ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक. इस स्टॉक ने एक साल में निवेशकों को 250 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. इस हफ्ते यह स्टॉक 1667 रुपए (Olectra Greentech Share Price) पर बंद हुआ. 

Olectra Greentech Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI Securities ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Olectra Greentech Share को चुना है. 1642-1672 रुपए के रेंज में खरीदारी की सलाह है. अगले 3 महीने के लिहाज से 1820.5 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह टारगेट ऑल टाइम हाई से भी ज्यादा है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक में 50 फीसदी का बंपर उछाल आया है.

कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. 1500 बस बनाने की सालाना क्षमता है. चाइनीज इलेक्ट्रिक जाएंट BYD के साथ इसका टेक्निकल टाय-अप है जो बैटरी टेक्नोलॉजी देती है. कंपनी कई तरह के इलेक्ट्रिक बस बनाती है. सितंबर 2023 के आधार पर  8209 ई-बस और 25 ई-टिपर के ऑर्डर हैं.  सरकार भी इलेक्ट्रिक बस को बढ़ावा दे रही है.

Olectra Greentech Share Price History

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का शेयर 1667 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 1808 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 वीक का लो 373 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 13700 करोड़ रुपए के करीब है. इस हफ्ते शेयर में 1 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में इस स्टॉक में 30 फीसदी, तीन महीने में करीब 50 फीसदी, एक साल में 250 फीसदी और तीन साल में 1110 फीसदी का मल्टीबैगर उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)