Stocks to buy: पावर डिस्ट्रिब्‍यूटर कंपनी CESC के शेयर में मंगलवार (2 मई) को सेशन के दौरान 1 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. पश्चिम बंगाल रेगुलेटरी कमिशन (WBERC) की ओर से हाल में नए नियम जारी किए हैं. इसमें कैपेक्‍स के लिए रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) और T&D लॉस थ्रेसहोल्‍ड में कटौती की गई है. इस कॉरपोरेट डेवलपमेंट के बाद कंपनी के शेयर में मूवमेंट है. ब्रोकरेज हाउस नुवामा वेल्‍थ (Nuvama Wealth) ने CESC के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. इस साल अब तक शेयर में करीब 12 फीसदी की गिरावट है.

CESC: 80 का टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने CESC के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर 80 रुपये का लक्ष्‍य रखा है. 28 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 68 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से आगे स्‍टॉक में करीब 18 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर करीब 12 फीसदी टूट चुका है. वहीं, बीते एक साल में 18 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है.

CESC: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज का कहना है कि WBERC ने 24 अप्रैल से रेगुलेशंस में संशोधन किया है. इसमें अप्रैल 2023 से नए सिरे से कैपेक्‍स के लिए 15.5 फीसदी का RoE जरूरी होगा. पहले यह सीमा 16.5 फीसदी थी. जिसका नेट प्रॉफिट पर असर होता था. वहीं, रेगुलेटर ने ट्रांसमिशन एंड‍ डिस्ट्रिब्‍यूशन (T&D) लॉस थ्रेस होल्‍ड 13 फीसदी से घटाकर 9 फीसदी किया है. इससे करीब 100 करोड़ रुपये की इन्‍सेंटिव अर्निंग्‍स पर असर होगा. इसका असर यह होगा कि टैरिफ में कमी देखने को मिलेगी और CESC को सालाना 500 करोड़ की अंडर-रिकवरी हासिल होगी.

ब्रोकरेज का कहना है, अगर पावर टैरिफ में बदलाव नहीं होता है, तो अंडर रिकवरी से इन्‍सेंटिव लॉस की भरपाई हो सकती है. इससे कंपनी के मुनाफे पर असर सीमित होगा.  हाई डिविडेंड यील्‍ड (6.5%) को देखते हुए शेयर पर 80 के लक्ष्‍य के साथ खरीदारी की सलाह है. नियर टर्म में कोई ग्रोथ ट्रिगर नही हैं. जबकि ट्रैफिक हाइक की संभावना भी नहीं है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें