Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार हलचल है. बाजार के एक्शन में कमाई का मौका भी बन रहा. चुंकि नतीजों का सीजन है, तो शेयर की चाल तिमाही प्रदर्शन और गाइडेंस पर निर्भर करता है. ऐसे में ब्रोकरेज भी निवेशकों के लिए दमदार शेयर पिक कर रहे. CLSA, Morgan Stanley और Nomura ने टेलीकॉम सेक्टर से बेहतरीन शेयर पिक किया है. नतीजों से पहले ब्रोकरेज ने भारती एयरटेल पर बुलिश रेटिंग दी है. 

भारती एयरटेल पर ब्रोकरेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने भारती एयलटेल पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर 1100 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.  ब्रोकरेज ने ताजा रिपोर्ट में कहा कि दूसरी तिमाही में अफ्रीकी बिजनेस की आय और EBITDA अनुमान से बेहतर है. कैश फ्लो बढ़ना भी पॉजिटिव ट्रिगर है. 

भारती एयरटेल की कुल आय और कामकाजी मुनाफा में अफ्रीकी कारोबार की हिस्सेदारी 30% है. Morgan Stanley ने टेलीकॉम स्टॉक पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखा है. शेयर पर 960 रुपए का टारगेट दिया है. साथ ही Nomura ने Bharti Airtel ने खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 1025 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.  BSE पर शेयर 30 अक्टूबर को 925.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. 

कैसे रहेंगे भारती एयरटेल के नतीजे?

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल 31 अक्टूबर को नतीजे जारी करेगी. ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के अनुमान के मुताबिक कंपनी की भारत से आय में 2.3% की बढ़त देखने को मिल सकता है. कुल सब्सक्राइबर में 1.5% की बढ़त के साथ 34.4 करोड़ संभव है. जबकि नाइजीरिया करेंसी डिवैलुएशन से अफ्रीकी कारोबार में 10% की गिरावट की आशंका है. हालांकि, प्रीमियमाइजेशन का बड़ा सपोर्ट मिल सकता है. 2G to 4G समेत मजबूत पोस्टपेड सब्सक्राइबर हैं. कंपनी के गैर-मोबाइल सेगमेंट में भी मजबूत ग्रोथ जारी रह सकती है.

Bharti Airtel (कंसो, QoQ) अनुमान 

                     

      Q2FY24          Q1FY24   %QOQ  

Rev         37800 CR VS   37440 CR, UP         1.0% (38000 est)

EBITDA  19700 CR  VS   19599 CR, UP         0.5% (19800 est)

Margin    52.1%        VS  52.3%                   (52.1% est)

PAT         2250  CR VS   1613   CR, UP       39.5%  (2250 est)

Adj PAT   2250  CR VS   5029   CR, DOWN  -55.3% (2250 est)

ARPU       203          VS    200        UP       1.5%   (204 est)