Stocks to buy: भारत सरकार की हाइड्रो पावर कंपनी NHPC ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ-साथ अंतरिम डिविडेंड (NHPC Dividend Announcements) का ऐलान किया है. इस स्टॉक का भाव महज 40 रुपए है और ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के फंडामेंटल के आधार पर इसमें अगली 2-3 तिमाही यानी 6-9 महीने के लिए निवेश की सलाह दी है. इसके लिए जो टारगेट प्राइस (NHPC target price) रखा गया है वह वर्तमान स्तर से करीब 25 फीसदी ज्यादा है. बुधवार यानी 8 फरवरी को यह स्टॉक (NHPC Share Price) 40.15 रुपए के स्तर पर फ्लैट बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

17 फरवरी तय किया गया है रिकॉर्ड डेट

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, NHPC ने  7 फरवरी को रिजल्ट (NHPC Q3 Results) का ऐलान किया और 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 14 फीसदी यानी 1.4 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड (NHPC Interim Dividend) का ऐलान किया है. 17 फरवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है. चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 में कंपनी ने इससे पहले  अगस्त 2022 में 50 पैसे प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. कैलेंडर ईयर 2022 में उससे पहले फरवरी में 1.31 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया था. इस कंपनी का डिविडेंड यील्ड 4.5 फीसदी है. सितंबर 2010 से कंपनी ने अब तक कुल 22 बार डिविडेंड का ऐलान किया है.

NHPC target price

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्यॉरिटीज ने फंडामेंटल आधार पर 24 जनवरी को जारी अपनी रिपोर्ट में NHPC Ltd को चुना था. इस स्टॉक में अगली 2-3 तिमाही यानी 6-9 महीने के लिए निवेश (NHPC target price) की सलाह दी गई थी. जिस 23 जनवरी को इस स्टॉक का भाव 42 रुपए था. आज यह उससे 2 रुपए कम है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 41.75 – 42.75 रुपए के रेंज में इस स्टॉक को खरीदें और अगर यह 38 रुपए तक फिसलता है तो इसे ऐड करें. बेस केस का टारगेट 46.35 रुपए और बुल केस में 50.15 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह वर्तमान स्तर से करीब 25 फीसदी ज्यादा है.

NHPC Q3 Results

एनएचपीसी के दिसंबर तिमाही के रिजल्ट (NHPC Q3 Results) की बात करें तो कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 12.59 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 776 करोड़ रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 888 करोड़ के करीब था. टोटल इनकम 2374 करोड़ रुपए से बढ़कर 2691 करोड़ रुपए हो गई. कंपनी का खर्च 1260 करोड़ से बढ़कर 1303 करोड़ रुपए रहा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)