शॉर्ट-टर्म में तगड़ा रिटर्न देगा ये Defence Stock, सोमवार को बाजार खुलते ही खरीदें
Stock to Buy: रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह अमेरिका के चार दिवसीय दौरे पर हैं. ऐसे में अगले हफ्ते पूरा डिफेंस सेक्टर फोकस में रहेगा.
Stock to Buy: रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह अमेरिका के चार दिवसीय दौरे पर हैं. भारत और अमेरिका के बीच सिक्योरिटी ऑफ सप्लाई अग्रीमेंट (SOSA) पर हस्ताक्षर हुए हैं. दोनों देश रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए एक दूसरे देश को प्राथमिकता देंगे. ऐसे में अगले हफ्ते पूरा डिफेंस सेक्टर फोकस में रहेगा. डिफेंस सेक्टर पर सरकार के फोकस को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट-टर्म के लिए डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (IdeaForge Technology) में खरीदारी की सलाह दी है.
IdeaForge Technology Share Price Target
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Defence Stock आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (IdeaForge Technology) में खरीदारी की राय दी है. डिफेंस स्टॉक का टारगेट प्राइस 760 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉपलॉस 710 रुपये रखना है. एक्सपर्ट का कहना है कि यह डिफेंस सेक्टर को सर्विस देने वाली कंपनी है. कंपनी अनमैन्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम्स और ड्रोन (Drones) बनाती है. जोकि सर्विलांस, मैपिंग के काम आती है. कंपनी का 50 फीसदी से ज्यादा का मार्केट शेयर है. भारत में यह इस सेगमेंट की लीडर है.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में ताबड़तोड़ कमाई वाले 5 शेयर, पोजिशनल निवेशकों के लिए मौका
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
डिफेंस कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है. मार्जिन करीब 40 फीसदी है. कंपनी का ऑर्डर बुक बेहतर है. कंपनी 300 करोड़ रुपये के ऑर्डर पर L1 है. यह एक जीरो डेट कंपनी है. जिस तरह से सरकार का डिफेंस पर फोकस है, ऐसे में कंपनी के पास एक बहुत अच्छा अवसर है. अगले हफ्ते पूरा डिफेंस सेक्टर फोकस में रहेगा. कंपनी FII-DII की अच्छी हिस्सेदारी है. इसमें आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) 3.84 फीसदी हिस्सेदारी रखती है.
Orient Cement Share Price Target
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने सीमेंट स्टॉक्स Orient Cement में खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट-टर्म टारगेट 350 रुपये दिया है. स्टॉपलॉस 320 रखना है. ये सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी है, जिसकी सीमेंट की 8.3 मिलियन टन की कैपेसिटी है, क्लिंकर की 5.5 मिलियन टन की कैपेसिटी है. कंपनी कर्नाटक के प्लांट में विस्तार कर रही है. इनके दो और प्लांट्स, तेलंगाना और महाराष्ट्र में हैं.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर चमकेगा ये Infra Stock, 1 साल में 125% दिया रिटर्न, सोमवार को रखें नजर
एक्सपर्ट का कहना है कि मानसून खत्म होने के बाद आमतौर पर सीमेंट की मांग बढ़ती है क्योंकि कंस्ट्रक्शन और इंफ्रा एक्विटी बढ़ती है. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने 6,000 किलोमीटर सड़क को कॉन्क्रीटाइज करने की बात कही है. इस पर 20,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. ये फैक्टर भी सीमेंट स्टॉक के लिए पॉजिटिव है.
इसके अलावा, अमरावती, आंध्र प्रदेश की नई राजधानी बनने जा रही है. वहां पर भी डेवलपमेंट और इंफ्रा प्रोजेक्ट्स की मांग बढ़ेगी. कंपनी की तेलंगाना में प्लांट, उसका एक बेनिफिट होगा. ऐसी खबरें हैं कि सीमेंट कंपनियां दक्षिण भारत में सीमेंट की कीमतों में 20 रुपये प्रति बैग बढ़ा सकती हैं. ऐसा होता तो यह कंपनी के लिए पॉजिटिव ट्रिगर रहेगा. कंपनी के वैल्युएशन अच्छे हैं. FIIs-DIIs की हिस्सेदारी 20-21 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- Solar Pump बनाने वाली दिग्गज कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 6 महीने में दिया 220% का सॉलिड रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह एक्सपर्ट्स ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:45 PM IST