₹210 तक 2-3 दिन में जाएगा ये शेयर, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक; 5 दिन में 10% भागा स्टॉक
Short Term Stocks Pick: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Zomato में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
Short Term Stocks Pick: शेयर बाजार में गुरुवार (20 जून) को बाजार की हरे निशान में शुरुआत हुई लेकिन थोड़ी देर ही में मुनाफावसूली तेज हो गई. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Zomato में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (20 जून) को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है और बाजार की आज सपाट शुरुआत हुई है. सेंसेक्स लगभग 80 अंक ऊपर चढ़कर 77,400 के ऊपर कारोबार कर रहा था. निफ्टी 20 अंकों की तेजी के साथ 23,500 के ऊपर खुला. बैंकिंग शेयरों में तेजी दर्ज हुई. Kotak Bank निफ्टी पर टॉप गेनर रहा. इसके अलावा IndusInd Bank, HDFC Bank, SBI Life भी तेजी पर रहे. Sun Pharma, Power Grid, Dr Reddy, HDFC Life, Hero Motocorp नुकसान पर दिखाई दिए.
Zomato: 2-3 दिन में होगी अच्छी कमाई
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Zomato को 2-3 दिन के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. इसके लिए टारगेट 210 रुपये रखा है. 19 जून 2024 को शेयर का भाव 198 रुपये पर था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 6-7 फीसदी उछल सकता है.
Zomato: 5 दिन में 10% उछला शेयर
Zomato में गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ, लेकिन थोड़ देर में ही बिकवाली हावी हुई. बीते एक साल में शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिया है. इस अवधि में शेयर करीब 160 फीसदी उछला है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 58 फीसदी रहा है. 3 महीने में शेयर का रिटर्न 18 फीसदी रहा है. वहीं, बीते 5 कारोबारी सेशन में स्टॉक 10 फीसदी उछल चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 207.30 और लो 72.55 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.74 लाख रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)