Stocks to Buy: ग्‍लोबल सेंटीमेट्स के चलते घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. बाजार के मौजूदा ट्रेंड में अगर आप भी क्‍वालिटी शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो ऑटोमोबाइल्‍स सेक्‍टर का संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है. 100 रुपये से कम कीमत के इस शेयर पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि सप्‍लाई बेहतर हुई है. इसका फायदा कंपनी को आगे होगा.

स्‍टॉक में 36% की आ सकती है तेजी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने संवर्धन मदरसन के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर 95 रुपये का टारगेट दिया है. 21 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 70 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 36 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. यह स्‍टॉक अभी अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 50 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि ऑटोमोटिव इंडस्‍ट्री में ग्‍लोबल मेगा ट्रेंड्स का कंपनी को फायदा होगा. बीते दो से तीन साल कंपनी के लिए काफी चुनौतीपूण्र रहे हैं. कंपनी से जुड़े मसले के चलते कंपनी पर के ऑपरेशंस पर असर देखने को मिला. इसके चलते स्‍टॉक में भी करेक्‍शन दिखाई दिया. एक से तीन साल में NSE Auto Index में अंडरपरफॉर्मर रहा.

ब्रोकरेज का कहना है कि हालांकि, कंपनी का खराब दौर चला गया है और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में रिकवरी शुरू होनी चाहिए. सप्‍लाई साइड बेहतर होने औरकॉस्‍ट स्थिर रहने के चलते कंपनी में रिकवरी देखने को मिलेगी. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें