Stocks to Buy: शेयर बाजार में मंगलवार (25 जून) को तेजी के साथ ट्रेडिंग शुरू हुई. बाजार में तेजी बनी हुई है. बाजार में उछाल के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने हैवीवेट शेयर कमिंस इंडिया (Cummins India) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Cummins India में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को मजबूत शुरुआत हुई. सेंसेक्स लगभग 200 अंक चढ़कर 77,500 के ऊपर खुला. निफ्टी 23,600 के करीब पहुंच रहा था. निफ्टी में 50 से ज्यादा अंकों की शुरुआत दर्ज हो रही थी. बैंक निफ्टी ने 51,966 का नया लाइफटाइम हाई छुआ. Nifty पर Divi's Lab, Hindalco, M&M में बढ़िया तेजी दर्ज हुई. 

Cummins India: 2-3 दिन में अच्छा मुनाफा 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Cummins India को 2-3 दिन के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. इसके लिए टारगेट 4,300 रुपये रखा है. 24 जून 2024 को शेयर का भाव 4,036 रुपये पर था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 5-6 फीसदी उछल सकता है. 

Cummins India: 1 साल में 120% उछला

Cummins India में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. बीते एक साल में शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिया है. इस अवधि में शेयर करीब 120 फीसदी उछला है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 102 फीसदी रहा है. 2024 में अब तक शेयर का रिटर्न 108 फीसदी के आसपास दर्ज किया गया. 3 महीने में शेयर का रिटर्न 40 फीसदी रहा है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 4,169.50 और लो 1,590.30 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)