Stocks to Buy: शेयर बाजार में नए साल के पहले दिन खरीदारी देखने को मिली. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए. बाजार की इस तेजी में ब्रोकरेज हाउस चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं. इसी तरह घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने सरकारी कंपनी ONGC पर खरीदारी की राय दी है. शेयर लंबी अवधि में तगड़ा मुनाफा दे सकता है. क्योंकि शेयर जुड़े काफी अहम पॉजिटिव ट्रिगर्स हैं.

लंबी अवधि में मिलेगा बंपर मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक ONGC का शेयर 198 रुपए का स्तर छू सकता है. 2 जनवरी को शेयर BSE पर ढाई परसेंट की मजबूती के साथ 150.40 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. शेयर ने बीते 6 महीने में शेयरहोल्डर्स को करीब 20% का तगड़ा रिटर्न दिया है. शेयर का 52 वीक हाई 194.60 रुपए है, जो उसने 8 मार्च 2022 को बनाया था, जबकि साल का सबसे निचला स्तर 119.80 रुपए है, जिसे शेयर 6 जुलाई 2022 को टच किया था.

APM गैस के फ्लोर प्राइस है अहम ट्रिगर

ONGC के लिए अहम ट्रिगर की बात करें तो किरीट पारेख का रिकमंडेशन घरेलू APM गैस का फ्लोर प्राइस $4.0/mmBtu रखने का है. इससे सरकारी कंपनी का प्रोडक्शन बढ़ने से मुनाफा और इंसेटिव भी बढ़ेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

2023 के लिए टॉप पिक है ONGC

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस के मुताबिक 2023 के लिए ONGC टॉप पिक है. क्योंकि कंपनी की अर्निंग सुधरती दिख रही है. साथ ही पिछले 3 साल में कंपनी ने करीब 33% का डिविडेंड दिया है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि डिविडेंड पेआउट का यह ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा. 

 

डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.