Stocks to Buy: शेयर बाजार में मोटी कमाई करना आसान काम नहीं. लेकिन अगर दिग्गजों निवेशकों के दिखाए रास्ते पर चलें तो यह राह भी आसान हो सकती है. और बात जब झुनझुनवाला परिवार की हो तो बात ही अलग है. जैसा कि हम देख रहे हैं शेयर बाजार में इन दिनों भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. फिर ऐसे बाजार में मुनाफा किस स्टॉक में मिलेगा. इसके लिए घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने स्टार हेल्थ (Star Health Share Price) के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. बता दें कि यह शेयर रेखा झुनझुनवाला (Jhunjhunwala Portfolio Stocks) के भी पोर्टफोलियो में शामिल है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी दिसंबर, 2022 तक 3.1% रही. 

शेयर छुएगा 700 रुपए का लेवल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस ने स्टार हेल्थ पर कहा कि कंपनी ने फैमिली ऑप्टिमा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में प्राइस हाइक किया है. यह करीब 25 फीसदी का है. फिलहाल कंपनी का फोकस स्पेश्लाइज्ड प्रोडक्ट्स , नेटवर्क हॉस्पिटल्स के जरिए क्लेम प्रोसेसिंग और प्राइस हाइस के चलते शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 700 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. कंपनी जल्द ही फिनटेक कंपनियों के साथ मिलकर प्रीमियम फाइनेंसिंग कारोबार में एंट्री करने जा रही है. 

कंपनी के फंडामेंटल मजबूत

स्टार हेल्थ के देशभर में 18 रिन्यूअल रिटेंशन सेंटर हैं. हर साल 200 से ज्यादा कॉलर्स करीब 40 हजार ग्राहकों तक पहुंचते हैं. कंपनी के ट्रूकॉलर्स की कनेक्टिविटी रेट्स भी बढ़ी है, जोकि 75 फीसदी से बढ़कर 80 फीसदी हो गई है. इससे एक्सट्रा प्रोटेक्ट प्रोडक्ट्स और पर्सनल एक्सिडेंट की बिक्री में सपोर्ट मिलेगा. बता दें कि स्टार हेल्थ 14808 हॉस्पिटल्स नेटवर्क के साथ काम कर रही है. साथ ही 7 होम हेल्थ केयर सर्विस प्रोवाइडर भी हैं. 

काफी टूट चुका है शेयर

NSE पर शेयर सवा एक फीसदी की मजबूती के साथ 533.10 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. बीते 1 महीने में शेयर 5.5 फीसदी टूट चुका है. गिरावट का यह आंकड़ा 6 महीने 24 फीसदी के पार पहुंच चुका है. लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा है कि शेयर 1 साल की अवधि में 35x सितंबर-2024 के अनुमान से 700 रुपए के स्तर पर पहुंच सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)