रफ्तार पकड़ने वाले हैं ये 5 स्टॉक्स; ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की राय, होगी तगड़ी कमाई! नोट कर लें अगला टारगेट
Brokerage Top Picks: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स में तगड़ी हलचल है.इस तरह के बाजार में कमाई का भी मौका है.
Brokerage Top Picks: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स में तगड़ी हलचल है.इस तरह के बाजार में कमाई का भी मौका है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 5 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. इन शेयरों में Canara Bank, Dalmia Bharat, Hindalco, Zomato और Infosys के शेयर शामिल हैं.
1. Canara Bank
MOFSL ने PSU बैंकिंग स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर लंबी अवधि के लिए 425 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर बीते 6 महीने में 23 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है.
2. Dalmia Bharat
ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही 2400 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. BSE पर शेयर 23 अगस्त को 1987 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
3. Hindalco
हिंडाल्को पर ब्रोकरेज ने बुलिश रेटिंग दी है. MOFSL ने BUY रेटिंग के साथ 550 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर लंबे समय से रेंज में कारोबार कर रहा है. बीते 6 महीने में करीब 10 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है.
4. Zomato
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर 110 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. न्यू एज कंपनियों में जोमैटो के शेयर ने दमदार परफॉर्मेंस किया है. शेयर ने 6 महीने में करीब 72 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
5. Infosys
शेयर बाजार की तेजी में ये IT स्टॉक पोर्टपोलियो चमका सकता है. ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर 1600 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर 23 अगस्त को 1407 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)