Stocks to buy: ऑटोमोबाइल सेक्‍टर कंपनी संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) के शेयर में मंगलवार (6 दिसंबर 2022) को करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इस साल अब तक स्‍टॉक में करीब 50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. हाल में हुई एनॉलिस्‍ट मीट के बाद इक्विटी रिसर्च फर्म्‍स कंपनी मैनेजमेंट के आउटलुक को देखते हुए शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म्‍स का मानना है कि आगे कंपनी के रेवेन्‍यू और प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर बेहतर नजर आ रहा है. ग्‍लोबल पैसेंजर्स व्‍हीकल्‍स (PV) मार्केट के नॉर्मल होने से कंपनी को बूस्‍ट मिलने की जरूरत है. 5 दिसंबर 2022 को मदरसन संवर्धन का शेयर 75 रुपये पर बंद हुआ था.

Samvardhana Motherson: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का कहना है कि कंपनी की अगले दौर की ग्रोथ के लिए मैनेजमेंट का 'विजन 2025' काफी अहम है. पिछले फाइव-ईयर प्‍लान की तरह हमारा मानना है कि मदरसो का फोकस रेवेन्‍यू टारगेट हासिल करने के लिए एक्‍वीजिशंस की बजाय प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर फोकस होगा. ऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए कंपनी को बेहतर कामकाजी माहौल की जरूरत होगी, जोकि बीते 2-3 साल में उलट रहा. इंडस्‍ट्री में रिकवरी के बावजूद कंपनी के 40% RoCE टारगेट को हासिल करने की संभावना कम है. एसेट यूटिलाइजेशन और प्रॉफिटेबिलिटी बेहतर होने से कैपिटल एफीशिएंसी में मजबूत रिकवरी आ सकती है. स्‍टॉक पर 95 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह है. 

ब्रोकरेज फर्म एमके ग्‍लोबल (Emkay) का कहना है कि एनॉलिस्‍ट मीट में कंपनी मैनेजमेंट ने वित्‍त वर्ष 2025 के लिए रेवेन्‍यू टारगेट बढ़ाकर 36 अरब डॉलर किया है. वित्‍त वर्ष 2022 में यह 10 अरब डॉलर है. इस लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए कंपनी ऑर्गेनिक ग्रोथ और अधिग्रहण दोनों पर फोकस करेगी. FY22-25E के दौरान कंपनी को ऑर्गेनिक ग्रोथ तेज होने की उम्‍मीद है. इसके साथ ही कंपनी अलग-अलग एक्‍वीजिशंस की संभावनाएं तलाश रहा है. स्‍टॉक पर 12 महीने के नजरिए से 94 रुपये के लक्ष्‍य पर खरीदारी की सलाह बरकरार है.

SAMIL: 27% उछल सकता है शेयर

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (SAMIL) पर मोतीलाल ओसवाल ने 95 का टारगेट दिया है. BSE पर मंगलवार को शेयर 75.45 के भाव पर सेटल हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 27 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. इस शेयर में इस साल काफी करेक्‍शन आ चुका है. 2022 में स्‍टॉक 50 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है. एक साल में शेयर का करीब 48 फीसदी का निगेटिव रिटर्न है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business लाइव टीवी