Stocks to buy: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) के स्टॉक्स  में शुक्रवार (24 फरवरी) को शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. एक्सिस बैंक और सिटी ग्रुप इंडिया के बीच डील की खबरों के बाद स्टॉक में मूवमेंट देखा जा रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने एक्सिस बैंक पर ‘ओवरवेट’ की रेटिंग दी है. एक्सिस बैंक बीते 6 महीने में अब तक करीब 14 फीसदी उछल चुका है. 

Axis Bank: ₹1200 अगला टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने एक्सिस बैंक ‘ओवरवेट’ की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1200 रुपये रखा है. 23 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 844 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह करंट प्राइस से शेयर में आगे करीब 42 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 16 फीसदी से ज्यादा रहा है. 

Axis Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय

मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि एक्सिस बैंक और सिटी ग्रुप इंडिया के बीच अधिग्रहण की डील होने जा रही है. एक्सिस बैंक, सिटी ग्रुप इंडिया के कंज्यूमर यूनिट का अधिग्रहण 1 मार्च 2023 तक पूरा कर सकता है. दोनों कंपनियों की ओर से इंटीग्रेशन पर आगे की तैयारी चल रही है. इस बारे में कस्टमर की अप्रूवल मिल गई है. 

मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि एक्सिस बैंक फ्रेंचाइजी के स्ट्रक्चरल टर्नअराउंड पर पॉजिटिव बना हुआ है. FY24/25 तक अनुमानित रिटर्न ऑन इक्विटी (ROEs) 16 फीसदी हो सकता है. एक्सिस बैंक का शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्टॉक्स  में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें