Stocks to buy, Samvardhana Motherson: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आज (23 फरवरी) ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली हुई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सपाट दिन के निचले स्तर पर बंद हुए. बाजार की उठापटक के बीच कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें एक स्‍टॉक संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International) है. ऑटो कम्‍पोनेंट बनाने वाली इस कंपनी के शेयर पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्‍टैनली बुलिश है. शुक्रवार को स्‍टॉक आधा फीसदी से ज्‍यादा की तेजी के साथ बंद हुआ. 

Samvardhana Motherson: ₹133 का लेवल करेगा टच 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने संवर्धन मदरसन पर 'ओवरवेट' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 133 रुपये रखा है. 23 फरवरी 2024 को स्‍टॉक का भाव 115 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 16 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. बीते एक साल में यह स्‍टॉक 40 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. जबकि 6 महीने में शेयर करीब 22 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. 

Samvardhana Motherson: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि प्रीमियम व्‍हीकल्‍स में हिस्‍सेदारी बढ़ने से केपनी की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. कंपनी को एक्‍सपोर्ट से अच्‍छी ग्रोथ आ रही है. करीब 22 फीसदी रेवेन्‍यू एक्‍सपोर्ट से आया है. कंपनी की ग्रोथ को इससे आने वाले दिनों में तगड़ा बूस्‍ट मिलेगा. कंपनी को एयरोस्‍पेस और डिफेंस जैसे सेक्‍टर से भी ट्रैक्‍शन मिल रहा है. कंपनी की तीसरी तिमाही की कोर इनकम अनुमान से ज्‍यादा रही. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)