Stocks to buy: शेयर बाजार में लॉर्ज कैप शेयरों में लेकर यह माना जाता है कि इनमें मिडकैप और स्‍माल कैप के मुकाबले ज्‍यादा स्‍टैबिलिटी रहती है. साथ ही लंबी अवधि में इन शेयरों में अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है. ब्‍लूचिप स्‍टॉक्‍स की इस लिस्‍ट में एक शेयर लॉर्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) है. बीते 9 महीने से हैवीवेट शेयर निवेशकों को करीब 46 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने इंडियन स्‍पेस पॉलिसी 2023 को मंजूरी दे दी. इसका फायदा एलएंडटी जैसी प्राइवेट सेक्‍टर की कंपनियों को भी होगा. मोदी कैबिनेट के इस फैसले के बाद ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने लॉर्सन एंड टुब्रो के शेयर पर निवेश की सलाह दी है.

Larsen & Toubro: 2827 का टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्‍टैनली ने एलएंडटी पर 2827 रुपये के लक्ष्‍य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. 10 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 2310 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 23 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर में करीब 29 फीसदी की तेजी है. वहीं, 9 महीने में शेयर 46 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. 1 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 1572.15 रुपये पर था. बीते 7 साल में शेयर ने 70 फीसदी का रिटर्न दिया है.

क्‍या है ब्रोकरेज की राय

मॉर्गन स्‍टैनली का कहना है कि केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले हफ्ते  इंडियन स्‍पेस पॉलिसी 2023 को मंजूरी दे दी. इसमें  ISRO, NSIL और प्राइवेट सेक्‍टर की कंपनियों की भूमिक और जिम्‍मेदारियों के बारे में बताया गया है. सरकार के इस पॉलिसी रिफॉर्म से एलएंडटी जैसी प्राइवेट सेक्‍टर की कंपनियों को फायदा होगा. स्‍पेसी पॉलिसी से मैन्‍युफैक्‍चरिंग और लॉन्‍च व्‍हीकल्‍स के इंटीग्रेशन की क्षमता में इजाफा होगा. इस पॉलिसी से सैटेलाइट बस मैन्‍युफैक्‍चरिंग और एसोसिएटेड सर्विसेज का भी विस्‍तार होगा. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)