Axis, ICICI, HDFC बैंक के शेयरों में आगे क्या करें? Buy-Sell से पहले चेक कर लें मैक्वायरी की स्ट्रैटजी
Stocks to buy:ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी (Macquarie) ने चुनिंदा बैंक शेयरों पर अपनी निवेश स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज ने अपनी इस स्ट्रैटजी में प्राइवेट सेक्टर के तीन बैंक HDFC बैंक, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक को शामिल किया है.
Stocks to buy: शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार के शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में मेटल को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. ग्लोबल सेंटीमेंट्स के चलते बैंकिंग शेयरों में अच्छी खासी पिटाई देखने को मिली रही है. बीते 5 दिन में Nifty PSU बैंक 4 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. इस बीच, ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी (Macquarie) ने चुनिंदा बैंक शेयरों पर अपनी निवेश स्ट्रैटजी जारी की है. ग्लोबल ब्रोकेरज का कहना है कि लो क्रेडिट कॉस्ट से बैंकों के रिटर्न ऑन एसेट्स (ROAs) बीते कई सालों में सबसे बेहतर रह सकते हैं. ब्रोकरेज ने अपनी इस स्ट्रैटजी में प्राइवेट सेक्टर के तीन बैंक HDFC बैंक, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक को शामिल किया है.
Macquarie की बैंकों पर राय
मैक्वयारी (Macquarie) का कहना है कि बैंकों का ROAs बीते कई सालों में सबसे बेहतर बना हुआ है. इसकी सबसे अहम वजह बैंकों की लो क्रेडिट कॉस्ट है. ब्रोकरेज का कहना है कि अर्निंग्स पर शेयर (EPS) अपग्रेड साइकिल बनी रहेगी. मैक्वायरी ने FY23E-25E के लिए EPS में 3-9 फीसदी का इजाफ किया है. हालांकि, कोर प्री-प्रोविजनिंग ग्रोथ (PPOP) में गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि, इसके यह बहुत चिंताजनक नहीं है.
Macquarie की बैंकों पर स्ट्रैटजी
HDFC Bank
रेटिंग: आउटपरफॉर्म
टारगेट: ₹2005 से बढ़ाकर ₹2110
CMP: ₹1589
ICICI Bank
रेटिंग: आउटपरफॉर्म
टारगेट: ₹1050 से बढ़ाकर ₹1145
CMP: ₹843
Axis Bank
रेटिंग: न्यूट्रल
टारगेट: ₹790 से बढ़ाकर ₹940
CMP: ₹852
(CMP: 10 मार्च 2023)
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें