Tata Group की इस कंपनी में LIC की हिस्सेदारी 5% के पार, ब्रोकरेज ने कहा खरीद लो, मिल सकता है 28% रिटर्न
Stocks to Buy: इंश्योरेंस कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, Tata Motors में उसकी हिस्सेदारी 16,59,48,741 से बढ़कर 16,61,98,741 इक्विटी शेयर हो गई. 31 अक्टूबर 2022 को कंपनी में होल्डिंग 5% के पार हो गई.
Stocks to Buy: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd) में हिस्सेदारी 5 फीसदी से ज्यादा हो गई है. एलआईसी इस ऑटो कंपनी में पिछले 10 महीने से हिस्सेदारी बढ़ा रही है और इसने 11.39 करोड़ रुपए निवेश किया है.
इंश्योरेंस कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, Tata Motors में उसकी हिस्सेदारी 16,59,48,741 से बढ़कर 16,61,98,741 इक्विटी शेयर हो गई. ऑटो में कंपनी की हिस्सेदारी अब पेड-अप कैपिटल की 4.997% से बढ़कर 5.004% हो गई. 31 अक्टूबर 2022 को कंपनी में होल्डिंग 5% के पार हो गई. 3 दिसंबर 2021 से 31 अक्टूबर 2022 के दौरान 455.69 रुपए के औसत भाव पर शेयर खरीदे. रेगुलेटरी नियमों के मुताबिक, लिस्टेड कंपनियों को जब किसी कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 5% से अधिक हो जाए तब स्टॉक एक्सचेंजों बताना जरूरी होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Tata Motors 9 नवंबर को वित्त वर्ष 2022-23 के अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेगी. पिछले एक साल में ऑटो कंपनी का शेयर 13.70% गिरा है, जबकि इस साल अब तक यह 15% से अधिक टूटा है. हालांकि, एक महीने में इसमें करीब 6 फीसदी की तेजी आई है.
खरीदारी की दी सलाह
ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने Tata Motors में खरीदारी की सलाह दी है. उसने कहा, जगुआर लैंड ओवर (JLR) के लिए नियर टर्म में मैक्रो चुनौतियों बावजूद हम टाटा को भारतीय ट्रकों और पैसेंजर व्हीकल (PV) में एक मजबूत साइक्लिकल रिकवरी, भारतीय PV में एक बेहतर फ्रैंचाइजी और एक मजबूत ईवी (EV) फोकस के साथ जारी रखना चाहते हैं. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 540 रुपए रखा है. मौजूदा भाव से इसमें आगे 28% का रिटर्न मिल सकता है.