Stocks to buy: आईटी सेक्टर की कंपनी KPIT Technologies ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ में डिविडेंड का ऐलान किया था. एक्सपर्ट्स इस मल्टी बैगर स्टॉक (Multibagger stocks) को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं. दो-दो एक्सपर्ट ने इस स्टॉक में निवेश की सलाह दी है. कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1.45 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (KPIT Technologies Dividend Record Date) का ऐलान किया है. 10 फरवरी को इसका रिकॉर्ड डेट है. गुरुवार को यह शेयर 1.75 फीसदी के उछाल के साथ 817 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस मल्टी बैगर स्टॉक ने तीन सालों में 750 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. अगर आप भी अपने लिए मल्टी बैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो, इस  शेयर पर विचार कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

KPIT Technologies के लिए 9-12 महीने का टारगेट

मोतीलाल ओसवाल की रिसर्च ऐनालिस्ट शिवांगी शारदा ने KPIT Technologies  को लॉन्ग टर्म के लिए चुना है.  एक्सपर्ट ने टेक्निकल चार्ट के आधार पर इस स्टॉक में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी है. उन्होंन कहा कि यह स्टॉक बीते तीन महीने से एक रेंज में ऊपर-नीचे कर रहा था. अब इसने उस रेंज को तोड़ा है. एक्सपर्ट ने इस स्टॉक में अगले 9-12 महीने के लिए निवेश की सलाह दी है. टारगेट प्राइस (KPIT Technologies target price) 895 रुपए का रखा है, जबकि 795 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. गुरुवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 10 फीसदी ज्यादा है.

KPIT Technologies के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट

एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने  शॉर्ट टर्म के लिए KPIT Technologies में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि लगातार 10 तिमाही से कंपनी ने दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि कंपनी 150 से अधिक अपने क्लाइंट्स को इंजीनियरिंग सर्विसेज दे रही है. कंपनी की टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यु 272 मिलियन डॉलर है.  उन्होंने 1-3 महीने के लिए निवेश की सलाह दी है. टारगेट 850 रुपए का दिया है.

KPIT Technologies Dividend Details

BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 31 जनवरी को डिविडेंड (KPIT Technologies Dividend Details) का ऐलान किया था. 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 14.5 फीसदी यानी 1.45 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया गया था. 10 फरवरी को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने पहला डिविडेंड अगस्त 2022 में जारी किया था. उस समय 1.85 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया गया था. अब तक कंपनी कुल 3.30 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें