शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन तेजी है. निफ्टी 150 अंकों की मजबूती के साथ 17500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में भी करीब 500 अंकों का उछाल है. बाजार में चौतरफा तेजी है, जिसमें सरकारी बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी है. ऐसे बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है, जो शॉर्ट टर्म में देंगे बंपर मुनाफा.

ज्वैलरी सेक्टर में कल्याण ज्वैलर्स पसंद  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने कैश मार्केट से कल्याण ज्वैलर्स (kalyan jewellers) पर खरीदारी की राय दी है. यह कंपनी देश की दिग्गज ज्वैलरी रिटेलर है, जिसका ऑर्गनाइज्ड ज्वैलरी मार्केट में 6 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी की मौजूदगी 21 राज्यों में है, जहां इसके 121 शोरूम हैं. साथ ही 5 मिडिल ईस्ट देशों में भी कंपनी की 30 शोरूम हैं. यहां से कंपनी की कुल 14 फीसदी आय आती है. 

 

कंपनी का फोकस नॉर्थ इंडिया पर है

MyKalyan नाम से कस्टमर सर्विस आउटलेट है. देशभर में खासकर दक्षिण भारत में कंपनी काफी पॉप्युलर है. अब कंपनी का फोकस नॉर्थ इंडिया में मजबूत पकड़ पर है. फ्रेंचाइजी मॉडल भी लॉन्च किया है. कंपनी ने दिवाली से पहले 10 नए स्टोर्स खोले हैं. इस बार दिवाली में ज्वैलरी डिमांड भी काफी है. वेडिंग सीजन भी काफी स्ट्रॉन्ग है. 

कल्याण ज्वैलर्स पर 120 रुपए का टारगेट

कल्याण ज्वैलर्स के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है.  जून तिमाही में कंसो मुनाफा 108 करोड़ रुपए रहा था. पिछले तीन साल में PAT का CARG 118 फीसदी है. FIIs और DIIs भी शेयर पर बुलिश है. शेयर सेगमेंट की अन्य कंपनियों के मुकाबले सस्ता है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टारगेट 120 रुपए और स्टॉप लॉस 102 रुपए का है.

वायदा बाजार में बजाज ग्रुप का शेयर पसंद

दूसरा स्टॉक्स वायदा बाजार से है. विकास सेठी ने बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के अक्टूबर फ्यूचर्स पर खरीदारी की राय दी है. यह भारत की सबसे बड़ी और डायवर्सिफाइड NBFC है. कंपनी का असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का है. कंपनी लगभग सभी सेगमेंट में है, जिसमें होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, ऑटो लोन, SME, लेंडिंग, रूरल लेंडिंग शामिल हैं.

सबसे कम NPA वाली NBFC है बजाज फाइनेंस

बजाज फाइनेंस का कारोबार देशभर में है. इसके 3500 से ज्यादा ब्रांचेज हैं. सेगमेंट की अन्य कंपनियों के मुकाबले बजाज फाइनेंस की कॉस्ट ऑफ फंडिंग और NPA कम है. फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 61 फीसदी, रिटर्न ऑन इक्विटी 16 फीसदी है. दूसरी तिमाही में NBFC के नतीजे शानदार रह सकते हैं. शेयर पर 7800 रुपए के शॉर्ट टर्म टारगेट हैं. साथ ही 7200 रुपए का स्टॉप लॉस है.