Stocks to Buy: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के स्‍टॉक पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने लंबे समय बाद रेटिंग अपग्रेड की है. साथ ही टारगेट भी डबल से ज्‍यादा कर दिया है. सोमवार (12 दिसंबर) को शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में सरकारी बैंक शेयर में 2.5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली.  पिछले 6 महीने में इस PSU बैंक स्‍टॉक में निवेशकों का पैसा डबल हो चुका है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कॉमन इक्विटी टियर-1 कैपिटल (CET1) के नजरिए से बैंक की कैपिटल और लिक्विडिटी बेहतर स्थिति में है. कॉरपोरेट लोन में नए नॉन परफॉर्मिंग लोन्‍स (NPL) का दबाव कम है. पिछले तीन महीने में शेयर 45 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है.

PNB: अभी 29% और उछलेगा स्‍टॉक 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JP Morgan ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) पर रेटिंग लंबे समय बार 'अंडरवेट' से अपग्रेड कर 'ओवरवेट' की है. साथ ही टारगेट प्राइस 34 रुपये से बढ़ाकर 72 रुपये कर दिया है. 9 दिसंबर 2022 को पीएनबी का शेयर 56.25 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 29 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि दूसरी तिमाही के डिस्‍क्‍लोजर के मुताबिक नेट स्लिपेज निगेटिव जोन में है और रिकवरी मोमेंटम ने रफ्तार पकड़ी है. कॉरपोरेट लोन में नए NPL को लेकर स्थिति बेहतर हुई है. यानी, एनपीएल का दबाव कम है. प्रोविजंस ज्‍यादातर पिछले अकाउंट बुक (Net NPL 3.8%, Restructured 1.7%) हैं. यह SBI/BOB से ज्‍यादा है.

PNB: 5 महीने में पैसा डबल 

पीएनबी के शेयर में इस साल अब तक 52 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल है. लेकिन, पिछले 6 महीने में शेयर में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली है. 20 जून 2022 को शेयर ने 28 रुपये पर 52 हफ्ते का लो बनाया. उसके बाद से शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली. 9 दिसंबर 2022 को स्‍टॉक ने 59.40 रुपये पर 52 हफ्ते का हाई बनाया. इस तरह निवेशकों को बीते 6 महीने में 110 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न निवेशकों को मिला. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business लाइव टीवी