Stocks to BUY: बजट की तैयारी चल रही है. बजट से पहले इन्फ्रा और सीमेंट सेक्टर की कंपनियों में अच्छा एक्शन देखा जाता है. हाल ही में दिग्गज कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने Q3 का रिजल्ट जारी किया. प्रदर्शन दमदार रहा है. रॉ मटीरियल की कीमत का प्रेशर भी घटा है. आने वाले समय में इन्फ्रा स्पेंडिंग बने रहने की उम्मीद है. इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने  JK Lakshmi Cement को निवेशकों के लिए चुना है. यह शेयर 890 रुपए पर बंद हुआ.

JK Lakshmi Cement Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. सेक्टर को लेकर तेजी के ट्रिगर्स हैं. सीमेंट बनाने में इस्तेमाल होने वाले पेट कोक की कीमत भी घट रही है. रियल एस्टेट से डिमांड अच्छी है. इन्फ्रा पर सरकार का भी पुश है. ऐसे में निवेशक यहां निवेश कर सकते हैं. 890 रुपए के स्तर पर यह शेयर है. 1030 और 1050 रुपए का टारगेट दिया गया है.

कंपनी का फंडामेंटल दमदार

कंपनी का ग्रोथ बढ़िया रहा है. राजस्थान आधारित इस कंपनी के फंडामेंटल दमदार हैं. 15 टन की कैपेसिटी है. राजस्थान के अलावा गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्यों में इसके प्लांट हैं. सितंबर तिमाही का रिजल्ट अच्छा था. दिसंब तिमाही का रिजल्ट बेहतर होने की उम्मीद है. कंपनी ने कैपेक्स किया है जिसका फायदा मिल रहा है.

FII, DII का गजब का भरोसा

FII, DII का गजब का भरोसा है.  38-39 फीसदी इनके पास है. प्रमोटर्स के पास 46 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है. फ्रैंकलिन और एक्सिस म्यूचुअल फंड्स के पास 4-4 फीसदी की हिस्सेदारी है. तीन महीने में इस स्टॉक में 30 फीसदी, छह महीने में 35 फीसदी और एक साल में 21 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)