Stocks to BUY: विदेशी ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने भारतीय ऑटो सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने 2-व्हीलर्स (2W) और ट्रैक्टर सेगमेंट को पसंद किया है. रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों सेगमेंट में 2025-27 के दौरान बाकी ऑटो कैटेगरी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन की संभावना है. साथ ही ब्रोकरेज ने Royal Enfield बाइक और कॉमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी Eicher Motors को बड़ा टारगेट प्राइस भी दिया है. यानी अगर निवेशक 2025 में ऑटो शेयरों से कमाई करना चाहते हैं तो Eicher Motors के शेयरों में पैसा लगा सकते हैं.

सेगमेंट ग्रोथ का अनुमान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2-व्हीलर्स: FY25-27 के दौरान 13% की सालाना वृद्धि (CAGR) का अनुमान.

ट्रैक्टर: इस सेगमेंट में सबसे अधिक 15% की वार्षिक ग्रोथ की उम्मीद.

पैसेंजर व्हीकल (PV): 8% की वृद्धि का अनुमान.

कमर्शियल व्हीकल (CV): अपेक्षाकृत धीमी 5% की वृद्धि का अनुमान.

Jefferies का मानना है कि 2-व्हीलर्स और ट्रैक्टर सेगमेंट, पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

2024 की तेजी के बाद वैल्यूएशन महंगे

2024 में ऑटो सेक्टर में आई तेजी के कारण कई स्टॉक्स के वैल्यूएशन अब महंगे लग रहे हैं. हालांकि, जिन कंपनियों की ग्रोथ आउटलुक मजबूत है, उनके प्रीमियम वैल्यूएशन बने रहने की संभावना है.

2024 में रिटर्न और फॉरवर्ड P/E वैल्यूएशन

M&M: 76% रिटर्न, 22x फॉरवर्ड P/E.

Bajaj Auto: 31% रिटर्न, 24.4x फॉरवर्ड P/E.

Eicher Motors: 19% रिटर्न, 28.5x फॉरवर्ड P/E.

TVS Motors: 17% रिटर्न, 33.4x फॉरवर्ड P/E.

Maruti Suzuki: 5% रिटर्न, 22.7x फॉरवर्ड P/E.

Hero MotoCorp: 1% रिटर्न, 16.5x फॉरवर्ड P/E.

Tata Motors: -6% रिटर्न, NA.

Jefferies की पसंदीदा कंपनियां

Jefferies ने M&M, Eicher Motors, और TVS Motor को अपनी पसंदीदा लिस्ट में रखा है.

Eicher Motors:

Royal Enfield ब्रांड के जरिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत पकड़ है. FY25-27 के लिए 16% EPS CAGR का अनुमान है. नया टारगेट ₹6599 का रखा है, जिसमें 20% का अपग्रेड है.

M&M:

M&M के ट्रैक्टर और SUV सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ रहा है. FY25-27 के लिए 16% EPS CAGR का अनुमान है. नया टारगेट ₹4075 पर है. जो कि पिछले टारगेट से 10% ज्यादा है.

TVS Motors:

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में TVS Motors ने मार्केट शेयर बढ़ाया है. हालांकि, FY25-27 के लिए 30% EPS CAGR का अनुमान होने के बावजूद, कंपनी का नया टारगेट ₹3050 है, जो पिछले से 6.7% कम है.

Maruti Suzuki:

नया टारगेट ₹11300, सिर्फ 3.7% का बदलाव.

Hero MotoCorp:

नया टारगेट ₹4900, 11% की कटौती.

Tata Motors:

नया टारगेट ₹930, 13% की कमी.

Bajaj Auto:

नया टारगेट ₹10350, 23% की कटौती.

Jefferies के मुताबिक, भारतीय ऑटो सेक्टर के 2-व्हीलर्स और ट्रैक्टर सेगमेंट में सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं. M&M, Eicher Motors और TVS Motors जैसी कंपनियां अपने मजबूत फंडामेंटल्स और बढ़ते मार्केट शेयर के कारण निवेशकों के लिए अच्छे विकल्प हो सकती हैं. हालांकि, कुछ कंपनियों के लिए टारगेट प्राइस घटाए गए हैं, तो निवेशकों को ये दिमाग में रखना है.