Stocks to Buy: निफ्टी फार्मा इंडेक्स में अक्टूबर 2021 से ही करेक्शन का दौर चल रहा है. अप्रैल के शुरू से ही फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स में हलचल देखी जा रही है. निवेशक इन स्टॉक्स में जमकर खरीदारी कर रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट का मानना है कि आने वाले कुछ महीनों में फार्मा स्टॉक्स अच्छा प्रदर्शन करेंगे. Ipca Laboratories चौथी तिमाही के रिजल्ट से पहले अच्छे वैल्युएशन पर मिल रहा है. यह स्टॉक इस समय 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 837 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

कंपनी का कारोबार कैसा है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ipca Laboratories एक फार्मा कंपनी है जो 350 फॉर्म्युलेशन और 80 API कंपोनेंट बनाती है. कंपनी का आउटलुक अच्छा है. यूरोपियन रीजन से डिमांड रिवाइवल के कारण FY23E-25E के बीच ऑपरेशनल प्रॉफिट 26 फीसदी के CAGR से ग्रोथ करने का अनुमान है. कंपनी का डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट, दोनों सेगमेंट मजबूत नजर आ रहा है. बैलेंसशीट हेल्दी है.

940 रुपए का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज ने 815-835 रुपए के दायरे में इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. अगले तीन महीने के लिए टारगेट 940 रुपए का दिया गया है. गिरावट की स्थिति में 765 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.  यह शेयर 837 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है और रेंज में है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1053 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 767 रुपए का है.

कंपनी पर 807 करोड़ रुपए का है कर्ज

Ipca Laboratories का मार्केट कैप 21 हजार करोड़ रुपए है. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का कुल कर्ज 807 करोड़ रुपए था. कंपनी के पास कुल 641 करोड़ रुपए का कैश था. इस स्टॉक में एक हफ्ते में 1.75 फीसदी और एक महीने में 6.7 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें