Stocks to Buy: शेयर बाजार में सोमवार को खरीदारी देखने को मिली. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान में बंद हुए. इससे पहले लगातार 3 दिन से बाजार में बिकवाली देखने को मिली. बाजार में लौटी खरीदारी के बीच अगर आप भी अपना पोर्टपोलियो चमकाना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए 2 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने   Zen Technologies और RITES के शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.

2 स्टॉक्स पर खरीदारी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने डिफेंस सेक्टर से जोकि Zen Technologies है. शेयर 197 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यह देश की दिग्गज ड्रोन बनाने वाली कंपनी है. कंपनी 90 से ज्यादा पेटेंट के लिए अप्लाई भी किया हुआ है. साथ ही 1000 से ज्यादा ट्रेनिंग सिस्टम्स एक्सपोर्ट भी किए हुए हैं. सरकार का भी फोकस डिफेंस सेक्टर पर खासकर ड्रोन पर ज्यादा बढ़ा है. इसमें सरकार घरेलू कंपनियों को बढ़ावा भी दे रही है. ऐसे में उम्मीद है कि सरकार बजट एलोकेशन को बढ़ा सकती है. 

Zen Tech पर ₹210 का टारगेट

Zen Tech को हाल ही में भारतीय वायु सेना से बड़ा ऑर्डर भी मिला है. 29 जनवरी को कंपनी ने नतीजे भी जारी किए. पिछले साल दिसंबर तिमाही में जहां 22 लाख रुपए का नुकसान था, वहीं इस साल दिसंबर तिमाही में 9.4 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है. ड्रोन का इस्तेमाल एग्री सेक्टर में भी बढ़ा है. इसके अलावा फूड डिलीवरी ऐप भी ड्रोन का इस्तेमाल कर रही हैं. कंपनी के फंडामेंटल भी अच्छे हैं. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए (stocks to buy) 210 रुपए का टारगेट और 190 रुपए का स्टॉप लॉस है.

बजट में फोकस में रहेगा रेलवे सेक्टर

विकास सेठी ने RITES पर भी खरीदारी की राय दी है. उन्होंने बताया कि बजट (Budget 2023) में रेलवे सेक्टर भी फोकस में रहने वाला है. ऐसे में RITES के शेयर पर नजर रहेगी. शेयर का भाव 346 रुपए के भाव के आसपास है. यह रेलवे के लिए कंसल्टेंसी और अन्य प्रोजेक्ट करती है. रेलवे के अलावा अन्य प्राइवेट सेक्टर में मेट्रो, हाइवे, एयरपोर्ट के लिए भी कंसल्टेंसी प्रॉवाइड करती है. कंपनी के प्रोजेक्ट्स 55 से ज्यादा देशों में चलते हैं.

RITES के पास जबरदस्त ऑर्डरबुक

उन्होंने बताया कि IIM, AIIMS, SAIL, NTPC, टाटा स्टील और BPCL के लिए भी RITES काम करती है. कंपनी का ऑर्डरबुक करीब 5000 करोड़ रुपए की है. हाल ही में कंपनी को बैंग्लोर मेट्रो, IIT दिल्ली से भी 1200-1500 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिले हैं. कंपनी के फंडामेंटल काफी दमदार हैं. वैल्युएशन के लिहाज से भी शेयर काफी सस्ता है. कंपनी पर FIIs और DIIs भी भरोसा रखते हैं, जिनकी कुल हिस्सेदारी 20% के आसपास है. शेयर पर (stocks to buy) शॉर्ट टर्म के लिए 360 रुपए का टारगेट और 330 रुपए का स्टॉप लॉस है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें