स्टॉक मार्केट में दो दिन बाद फिर लौटी गिरावट, कमजोर बाजार में ये 2 शेयर करेंगे पोर्टफोलियो को मजबूत-चेक करें TGT
Stocks to Buy: विकास सेठी ने डिफेंस सेक्टर से टाटा ग्रुप की कंपनी Nelco पर खरीदारी की राय दी है. शेयर 671 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है. यह कंपनी सैटेलाइट बेस्ड नेटवर्क सॉल्युशन प्रोवाइड करती है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते आज यानी 19 जनवरी को गिरावट है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इससे पहले लगातार 2 दिन से बाजार में तेजी थी. कमजोर बाजार में अगर आप दमदार क्वालिटी स्टॉक्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो एक्सपर्ट ने आपके लिए 2 स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी शॉर्ट टर्म के लिए कैश मार्केट में Nelco और Grauer & Weil India पर दांव लगाने की सलाह दी है.
डिफेंस सेक्टर में Nelco पसंद
विकास सेठी ने डिफेंस सेक्टर से टाटा ग्रुप की कंपनी Nelco पर खरीदारी की राय दी है. शेयर 671 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है. यह कंपनी सैटेलाइट बेस्ड नेटवर्क सॉल्युशन प्रोवाइड करती है. बैंकों, बैंक ATM के ब्रांजेज को कनेक्ट करना का काम करती है. ऑयल एंड गैस इंडस्ट्रीज के लिए सॉल्युशंस प्रोवाइड करती है. कंपनी के फंडामेंटल भी दमदार हैं.
टाटा ग्रुप की कंपनी Nelco पर बुलिश
Nelco का रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 18% और RoC 23% है. कंपनी के पास जबरदस्त ऑर्डरबुक है. चुंकि सरकार का पूरा फोकस डिफेंस सेक्टर पर है. इसका भी फायदा कंपनी को मिलेगा. कंपनी ने हाल ही में इंटलसेट नाम की कंपनी के साथ टाई-अप भी किया है. बता दें कि इंटलसेट दुनिया की सबसे बड़ी इनफ्लाइट कनेक्टिविटी प्रोवाइड कराने वाली कंपनी है. ऐसे में Nelco के लिए भी आगे काफी बड़े मौके हैं.
Nelco पर ₹705 का टारगेट
Nelco में Tata Power करीब 50% हिस्सेदारी रखती है, जोकि प्रोमोटर्स भी हैं. MIT भी कंपनी में 2.96% हिस्सेदारी रखते हैं. कंपनी 20 जनवरी को ही नतीजे जारी करेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी के नतीजे दमदार रह सकते हैं. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर (Stocks to Buy) शॉर्ट टर्म के लिए 705 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 660 रुपए का है.
केमिकल सेक्टर में ये स्टॉक पसंद
विकास सेठी ने (Stocks to Buy) दूसरा शेयर Grauer & Weil India को चुना है, जोकि 87 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यह पहली ऐसी केमिकल कंपनी है, जिसे एयरोस्पेस सर्टिफिकेशन मिला हुआ है. इंडस्ट्रियल पेंट्स के लिए एक नीदरलैंड की कंपनी के साथ टाई-अप भी है. 4.75 स्कायर फुट का कांदीवली एरिया में कंपनी का एक मॉल है. कंपनी के फंडामेंटल काफी दमदार हैं. RoC 17% है.
मजबूत फंडामेंटल स्टॉक पर खरीदारी की राय
Grauer & Weil India एक जीरो डेट कंपनी है. सितंबर तिमाही में 27 करोड़ रुपए का प्रॉफिट रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 17 करोड़ रुपए की थी. वैल्युएशन के लिहाज से भी शेयर काफी सस्ता है. स्टॉक पर मौजूदा स्तरों पर खरीदारी की राय है. शेयर (Stocks to Buy) पर शॉर्ट टर्म के लिए 95 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 83 रुपए का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें