Stocks to buy: न्यू-एज कंपनियां जैसे Healthians, Tata 1mg ने डॉयग्नॉस्टिक रिपोर्ट के लिए चार्ज में 20-30 फीसदी की बढ़ोतरी की है. प्रिवेंटिव हेल्थ पैकेज का भी रेट बढ़ाया गया है. इसका फायदा डॉयग्नास्टिक सेक्टर की अन्य कंपनियों को भी मिल रहा है. ब्रोकरेज फर्म BNP Paribas की रिपोर्ट के मुताबिक, इन न्यू-एज कंपनियों का कैश बर्निंग इतना ज्यादा हो गया है कि आने वाले समय में चार्जेज में फिर से बढ़ोतरी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. प्राइसिंग रिवीजन का मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर और डॉ लाल पैथलैब जैसी कंपनियों को फायदा मिलता दिख रहा है. ब्रोकरेज ने इन दो कंपनियों में निवेश की सलाह दी है. इनमें 40 फीसदी से ज्यादा का उछाल संभव है.  मतलब इन स्टॉक्स में अगर 100 रुपए का निवेश करते हैं तो आपको 40 रुपए से ज्यादा का रिटर्न मिलेगा.

Metropolis Healthcare का टारगेट क्या है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Metropolis Healthcare के लिए 2052 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है. वर्तमान में यह शेयर 1470 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस 40 फीसदी से ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3580 रुपए और न्यूनतम स्तर 1318 रुपए है. इस साल इस स्टॉक में अब तक 57 फीसदी से ज्यादा का करेक्शन आया है.

Dr Lal Pathlabs के लिए क्या है टारगेट प्राइस?

Dr Lal Pathlabs में भी खरीदारी की सलाह दी गई है और टारगेट प्राइस 2952 रुपए का रखा गया है. इस समय यह शेयर 2440 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस 21 फीसदी के करीब है.  52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3945 रुपए और न्यूनतम स्तर 1805 रुपए है. इस साल अब तक इस शेयर में 36 फीसदी की भारी गिरावट आई है.

प्राइस हाइक का मिलेगा फायदा

रिपोर्ट के मुताबिक, इन कंपनियों ने बीते 4-5 साल में प्राइस हाइक को लेकर बड़ा कदम नहीं उठाया है. न्यू-एज कंपनियों से  तगड़ा कॉम्पिटिशन मिल रहा था. अब न्यू-एज कंपनियां भी पैकेज चार्ज बढ़ा रही हैं, जिससे इन्हें प्राइसिंग में फायदा मिलेगा. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि न्यू-एज कंपनियों का अस्तित्व केवल प्रिवेंटिव हेल्थकेयर चेक-अप में है, जिसका मार्केट शेयर टोटल मार्केट का महज 10 फीसदी है. बड़ी कंपनियों का अभी भी बड़े बाजार पर दबदबा है. आने वाले समय में रेवेन्यू में 12-15 फीसदी के औसत ग्रोथ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसी के कारण स्टॉक प्राइस में रिवर्सल की उम्मीद जताई जा रही है.

1.5 लाख का निवेश बनेगा 2 लाख से ज्यादा

जैसा कि ब्रोकरेज रिपोर्ट में इन  दो स्टॉक्स में 40 फीसदी तक उछाल की संभावना जताई गई है, उस आधार पर अगर कोई निवेशक 100 रुपए का निवेश करता है तो उसे 40 रुपए का रिटर्न मिलेगा. चूंकि, इन स्टॉक्स की वैल्यु 1500 और 2500 के करीब है. ऐसे में कम से कम 2500 रुपए निवेश जरूर करना होगा. अगर कोई निवेशक Metropolis Healthcare का 100 शेयर आज खरीदता है तो उसकी वैल्यु 145000 के करीब रुपए होगी. टारगेट प्राइस मीट होने के बाद इस पोर्टफोलियो की वैल्यु बढ़कर 205200 रुपए हो जाएगी. मतलब 1.45 लाख का निवेश बढ़कर 2 लाख 5 हजार रुपए हो जाएगी.

Zee Business लाइव टीवी

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)