ऑल टाइम हाई बाजार में निवेश के लिए 3 दमदार स्टॉक्स, एक्सपर्ट ने 60% से ज्यादा अपसाइड का दिया टारगेट
Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. एक्सपर्ट ने निवेश के लिहाज से 3 क्वॉलिटी स्टॉक्स को चुना है. इन स्टॉक्स के लिए 60% अपसाइड तक के टारगेट दिया गए हैं.
Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 22400 के पार सेटल होने की कोशिश में लगा है. मिडकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट है. बाजार के जानकार मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में वैल्युएशन को लेकर चिंता दिखा रहे हैं. ऐसे में अगर आप नए निवेशक हैं तो क्वॉलिटी और वैल्युएशन के बारे में विचार करने के बाद ही निवेश का फैसला करें. ICICI सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट जय ठक्कर ने 3 दमदार मिडकैप शेयरों को निवेशकों के लिए चुना है.
V Guard Share Price
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए अगले 9-12 महीने के लिहाज से एक्सपर्ट ने हाउसहोल्ड अप्लायंस बनाने वाली कंपनी V Guard इंडस्ट्रीज को चुना है. यह शेयर 340 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 350 रुपए है जो ऑल टाइम हाई भी है. जब यह शेयर 200 रुपए के स्तर पर था तब से एक्सपर्ट खरीद की सलाह दे रहे हैं. लॉन्ग टर्म टारगेट 550 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 60 फीसदी से ज्यादा है. गिरावट की स्थिति में 285 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
Jamna Auto Share Price
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने ऑटो एंशिलियरी कंपनी Jamna Auto को चुना है. यह शेयर 130 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 140 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. गिरावट की स्थिति में 112 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. अगले 3-6 महीने के लिहाज से पहला टारगेट 180 रुपए और दूसरा 205 रुपए का है. वर्तमान स्तर से ये टारगेट करीब 55-57 फीसदी ज्यादा है.
KNR Constructions Share Price
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने 1-3 महीने के लिहाज से KNR Constructions को चुना है. यह शेयर सवा तीन फीसदी की गिराव के साथ 270 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 249 रुपए का स्टॉपलॉस और 340 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक के लिए ऑल टाइम हाई 340 रुपए का है. 52 वीक का हाई 305 रुपए और लो 225 रुपए है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)