New Year Picks 20204: नए साल शुरू होने में अब कुछ दिन बचे हैं. साल 2023 में शेयर बाजार ने निवेशकों को जमकर कमाई कराई है. दिसंबर में बाजार के इंडेक्‍स ने नया रिकॉर्ड बनाया. 2024 में भी बाजार में यह बुल रन बना रह सकता है. ऐसे में अगर आप 2024 के लिहाज से किसी क्वॉलिटी के स्टॉक्स की तलाश में है तो एक्सपर्ट ने हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड (Hitachi Energy India) को चुना है. चोला सिक्योरिटीज के धर्मेश कांत ने बताया कि क्‍यों Hitachi Energy India में खरीदारी का अच्‍छा मौका है. 

Hitachi Energy: 5700 के लक्ष्‍य के लिए खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चोला सिक्योरिटीज के धर्मेश कांत ने कहा, मेरा न्‍यू ईयर इन्‍वेस्‍टमेंट पिक Hitachi Energy India है. इस स्‍टॉक का 5700 के लक्ष्‍य के लिए खरीदारी की सलाह है. इसमें स्‍टॉपलॉस 4300 लगा सकते हैं. इसमें सलाह यह रहेगी कि हर गिरावट में खरीदारी  करें. इस साल अब तक शेयर में निवेशकों को 55 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है. 

Hitachi Energy: टर्नअराउंड को तैयार

मार्केट एक्‍सपर्ट का कहना है, हिताची एनर्जी इंडिया पावर सेक्‍टर में कार्यरत है. उसके लिए इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सप्‍लाई करती है. चाहें ट्रांसमिशन एवं डिस्‍ट्रीब्‍यूशन एचओडीसी के जरिए हो, उसके लिए ट्रांसफॉर्मर्स बनाती है. इंसुलेटर कैपिसटेटर्स और सर्किट ब्रेकर इसके मेन कम्‍पोनेंट हैं. कंपनी एक टर्नअराउंड बोर्ड पर है. मैनजमेंट का मानना है कि कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन वित्‍त वर्ष 2025 के अंत तक 10 फीसदी हो जाएगा, जोकि अभी 5 फीसदी है. मुनाफा 94 करोड़ से बढ़कर 482 करोड़ का हो जाएगा.