Stocks to buy: बजट में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑटोमोबाइल्‍स और ऑटो कम्‍पोनेंट से जुड़े सेक्‍टर्स के लिए कई अहम ऐलान किए. इसमें EV बैटरी मैन्‍युफैक्‍चरिंग पर इनडायरेक्‍ट टैक्‍स कस्‍टम ड्यूटी हटाने, स्‍क्रैपिंग ओल्‍ड व्‍हीकल्‍स, हाइड्रोजन फ्यूल को लेकर कई फैसले किए गए हैं. ब्रोकरेज रिसर्च फर्म IDBI कैपिटल ने बजट इम्‍पैक्‍ट पर अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि बजट के ऐलानों से ग्रीन मोबिलिटी और इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सेक्‍टर को बूस्‍ट मिलेगा. पर्सनल इनकम टैकस में रीबेट लिमिट 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दी गई है. सैलरीड कस्‍टमर्स के लिए डिस्‍पोजल इनकम बढ़ेगी.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस ने अपने रिपोर्ट में कहा कि सैलरीड कंज्‍यूमर्स के पास डिस्‍पोजल इनकम बढने से ऑटो सेल्‍स को बूस्‍ट मिलेगा. इससे पर्सनल व्‍हीकल्‍स के लिए डिमांड को सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ पुरानी गाड़ियों की स्‍क्रैपिंग से नई गाड़ियों की डिमांड में इजाफा होगा.

किन स्‍टॉक्‍स पर दिखेगा असर 

ब्रोकरेज हाउस IDBI कैपिटल का कहना है कि कंपनियों जिनका फोकस नए लॉन्‍च और इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स (EV) पर होगा, उनको बजट एलानों का सबसे ज्‍यादा फायदा होगा. इनमें बजाज ऑटो, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) जैसी कंपनियां शामिल हैं. एन्सिलरीज कंपनियों में सोनाकॉमस्‍टॉर और SJS एंटरप्राइसजेज को इनडायरेक्‍ट रूप से फायदा होगा. 

इन 6 शेयरों में बनेगा पैसा?

BAJAJ AUTO

रेटिंग: खरीदारी 

टारगेट: 4536 

CMP: 3811

अपसाइड: 19% 

EICHER MOTORS

रेटिंग: खरीदारी 

टारगेट: 4080 

CMP: 3303

अपसाइड: 24%  

MARUTI SUZUKI 

रेटिंग: खरीदारी 

टारगेट: 10,099 

CMP: 8768

अपसाइड: 15%  

M&M 

रेटिंग: खरीदारी 

टारगेट: 1,495 

CMP: 1352 

अपसाइड: 10%   

SonaComstar 

रेटिंग: खरीदारी 

टारगेट: 661 

CMP: 450 

अपसाइड: 47% 

SJS Enterprises 

रेटिंग: खरीदारी 

टारगेट: 566 

CMP: 451 

अपसाइड: 25% 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें