Stocks to Buy: फिल्‍म प्रोडक्‍शन, डिस्ट्रिब्‍यूशन और एग्‍जीबिशन सेक्‍टर में काम करने वाली कंपनी पीवीआर आईनॉक्‍स (PVR Inox) का शेयर जोरदार रैली को तैयार नजर आ रहा है. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज ने हाल ही में PVR Inox के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नितिन सूद से मुलाकात की. इसके टेकअवेज के आधार पर ब्रोकरेज स्‍टॉक पर सुपर बुलिश है और खरीदारी की सलाह दी है. इस साल अबतक शेयर में करीब 17 फीसदी का करेक्‍शन आ चुका है. 

PVR Inox: ₹2,240 टच करेगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज ने PVR Inox पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 2240 रुपये रखा है. 1 अप्रैल 2024 को शेयर 1385 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 62 फीसदी का जोरदार रिटर्न देखने को मिल सकता है. मार्केट में हाल में हुए करेक्‍शन में यह शेयर भी टूटा है. 2024 में अब तक शेयर करीब 17 फीसदी करेक्‍ट हो चुका है. बीते एक साल में इस स्‍टॉक ने 10 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. 

PVR Inox: क्‍या है ब्रोकरेज के टारगेट 

ब्रोकरेज हाउस ने पीवीआर आईनॉक्‍स के सीएफओ नितिन सूद से मुलाकात के बाद टेकअवेज बताया है. ब्रोकरेज का कहना है कि अगले 12-18 महीने में कंपनी की रेंटल लागत घटकर 16-17 फीसदी पर आ सकती है. अभी यह 19-20 फीसदी है. कंपनी लैंडलार्ड के साथ कैपेक्‍स शेयरिंग कॉन्‍ट्रैक्‍ट्स में कदम रख सकती है. इससे कंपनी को रिटर्न ऑन कैपिटल इम्‍प्‍लॉयल (RoCE) बढ़ाने में मदद मिलेगी. FY25 में कंपनी का कैपेक्‍स FY24 के मुकाबले 35-40 फीसदी कम होगा. इसके अलावा कंपनी का बड़ा फोकस डी-लिवरेजिंग पर है. 

कर्ज घटाने के लिए कंपनी नॉन-कोर एसेट्स (रियल एस्‍टेट स्‍पेस) को बेच सकती है. मैनेजमेंट का फोकस ज्‍यादा से ज्‍यादा फुटफाल और ब्रांड का दबदबा बनाए रखने के लिए स्‍क्रीन पोर्टफोलियो कम करने, FY25 तक एड रेवेन्‍यू प्री-कोविड लेवल पर लाने और FY25 में 120-130 करोड़ रुपये की अतिरिक्‍त पोस्‍ट मर्जर हासिल करने पर है. कंपनी ने हाल ही में जोमैटो ऐप के जरिए PVR फूड मेन्‍यू से ऑर्डर करने का फीचर पायलट बेसिस पर शुरू किया है. ऐसे में बेहतर आउटलुक के दम पर शेयर खरीदारी के लिए बेहतर है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)