Best stocks to buy: 5 जबरदस्त शेयरों में बनेगा पैसा! ब्रोकरेज ने लगाया दांव- मिल सकता है 31% तक का रिटर्न
Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने सितंबर तिमाही के नतीजे के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचजी इन्फ्रा, जीआर इन्फ्रा, भारत डायनामिक्स जैसे शेयरों में खरीद की सलाह दी है. इन शेयरों में 31 फीसदी तक का उछाल संभव है.
Best stocks to buy: बाजार से कमाई का मौका तलाश रहे हैं और अच्छे शेयरों की तलाश है तो हम आपके लिए लाए हैं 5 जबरदस्त शेयर. इन शेयरों में आपको 31 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. मतलब निवेश करने पर आपका पैसा बनने के आसार हैं. ऐसा हम नहीं, ब्रोकरेज ने कहा है. ICICI डायरेक्ट ने पांच शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें खरीदारी की सलाह दी गई है. बाजार में सेंटीमेंट्स कैसे भी हों, ये शेयर आपको मुनाफा कमाकर दे सकते हैं.
कौन से हैं वो 5 शेयर जो दिखाएंगे दम
ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct के मुताबिक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत डायनामिक्स, HG इन्फ्रा और जीआर इन्फ्रा जैसे स्टॉक्स आपको बंपर रिटर्न दे सकते हैं. इन शेयरों में 31 फीसदी तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई गई है. लिस्ट में पहले नंबर पर Mahindra & Mahindra है. महिंद्रा एंड महिंद्रा का कारोबार ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, लॉजिस्टिक्स और हॉस्पिटैलिटी में है.
Mahindra & Mahindra के लिए टारगेट प्राइस
M&M के शेयर में खरीदारी की सलाह दी गई है. टारगेट प्राइस 1590 रुपए का है, जो मौजूदा भाव से करीब 25 फीसदी ज्यादा है. टाइम पीरियड 12 महीने का दिया गया है. सितंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट सेल्स 6.3 फीसदी की तेजी के साथ 20839 करोड़ रहा. EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर 12 फीसदी फ्लैट रहा. स्टैंडअलोन PAT तिमाही आधार पर 46.1 फीसदी के उछाल के साथ 2090 करोड़ रहा.
Bharat Dynamics के लिए टारगेट प्राइस
Bharat Dynamics के लिए टारगेट प्राइस 1200 रुपए का रखा गया है जो 23 फीसदी ज्यादा है. यह टारगेट अगले 12-18 महीने के लिए है. सितंबर तिमाही में रेवेन्यू में सालाना आधार पर 6.1 फीसदी का उछाल आया, हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 23 फीसदी की गिरावट आई है. EBITDA मार्जन 4.42 फीसदी के उछाल के साथ 17.5 फीसदी रहा. प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में 82.5 फीसदी का उछाल आया और यह 75.8 करोड़ रहा. ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 तक रेवेन्यू, EBITDA का औसत ग्रोथ 28.8 फीसदी और 26.8 फीसदी रह सकता है.
Caplin Point के लिए टारगेट प्राइस
Caplin Point Laboratories में खरीद की सलाह है. इसके लिए टारगेट प्राइस 955 रुपए का रखा गया है जो करीब 31 फीसदी ज्यादा है. रिपोर्ट आने के बाद इस शेयर में साढे़ तीन फीसदी का उछाल आ चुका है. कंपनी का मैक्सिमम रेवेन्यू यानी 90 फीसदी निर्यात से आता है. अमेरिका इसका बड़ा बाजार है. अमेरिकी बाजार में 74 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. कंपनी की योजना आने वाले समय में अमेरिका, मैक्सिको, ब्राजील, यूरोप, साउथ अफ्रीका और CIS देशों में विस्तार की है जिससे इसको फायदा मिलेगा.
GR Infraprojects के लिए टारगेट प्राइस
जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए 1475 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह वर्तमान स्तर से करीब 29 फीसदी ज्यादा है. हाईवे एंड रोड कंस्ट्रक्शन को लेकर यह बड़ी कंपनी है जिसका ऑर्डर बुक 16222 करोड़ का है. वित्त वर्ष 2016-2022 के बीच कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ औसतन 26.6 फीसदी रहा है. इस दौरान EBITDA सीएजीआर 33.6 फीसदी और प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 39 फीसदी रहा है. कंपनी का मैनेजमेंट अच्छा है, बैलेंसशीट क्लीन है और रिटर्न रेशियो काफी हेल्दी है.
HG Infra इंजीनियरिंग के लिए टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज की लिस्ट का आखिरी नाम एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग हैं. इसके लिए टारगेट प्राइस 700 रुपए का रखा गया है जो 29 फीसदी ज्यादा है. आज इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी आ चुकी है. यह जयपुर आधारित इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. रोड कंस्ट्रक्शन इसकी मजबूती है. कंपनी अब रेलवे, एयरपोर्ट और वाटर इन्फ्रा सेगमेंट पर भी फोकस कर रही है. वित्त वर्ष 2017-2022 के बीच कंपनी का रेवेन्यू का औसत ग्रोथ (CAGR) 27.9 फीसदी रहा है. कंपनी का मैनेजमेंट मजबूत है, बैलेंसशीट अच्छा है और रिटर्न रेशियो भी मजबूत है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)