Stocks to Buy: शेयर बाजार में सोमवार (29 जनवरी) को धुआंधार तेजी है. कई शेयर तेजी दिखा रहे हैं और आगे भी उनका ग्रोथ आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्‍ट ने सीमेंट सेक्‍टर की कंपनी जेके सीमेंट (JK Cement) के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी समय पर अपनी कैपेसिटी बढ़ा देगी, जिससे मजबूत ग्रोथ आने वाली है. बीते एक साल में यह स्‍टॉक 60 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. 

JK Cement Target Price: ₹5175 टच करेगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI डायरेक्‍ट ने सीमेंट सेक्‍टर की कंपनी जेके सीमेंट पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इसे अपने हाई कन्विकशन आइडिया में शामिल किया है. साथ ही अगले 6-12 महीने के नजरिए से 5175 रुपये प्रति शेयर टारगेट प्राइस रखा है. 29 जनवरी 2024 को शेयर 4300 के आसपास रहा. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का तगड़ा रिटर्न आ सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 60 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. जबकि 6 महीने का रिटर्न 30 फीसदी से ज्‍यादा है. 

JK Cement: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज का कहना है कि जेके सीमेंट अपनी कैपेसिटी बढ़ा रही है. FY26 तक ग्रे सीमेंट कैपेसिटी 30 mtpa हो जाएगी. कैपेसिटी समय से बढ़ने से कंपनी को वॉल्‍यूम ग्रोथ का फायदा होगा और यह डबल डिजिट रह सकती है. साथ ही कंपनी का मार्केट शेयर भी बढ़ेगा. ब्रोकरेज का मानना है कि FY23-26E के दौरान कंपनी की ऑपरेशनल और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में सुधार होगा. FY23-25E के दौरान रेवेन्‍यू 13 फीसदी CAGR रह सकता है. जबकि EBITDA 28 फीसदी और PAT 41 फीसदी सीएजीआर रह सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)