Stocks to buy: शेयर बाजार में बुधवार (13 मार्च) को जबरदस्‍त बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स 906 अंक फिसलकर 72,761 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 22,446 के हाई से फिसलकर 21,997 पर सेटल हुआ. बाजार में चौतरफा बिकवाली हावी रही. इस टूटते बाजार में लंबी अवधि के लिए कुछ शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्‍ट ने एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज (Exide Industries) को लंबी अवधि के लिए खरीदारी की सलाह दी है. बीते 2 साल में करीब 100 फीसदी रिटर्न दे चुका यह शेयर बुधवार को बिकवाली के दबाव में 6 फीसदी की ज्‍यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ. 

Exide: ₹400 का भाव छुएगा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI डायरेक्‍ट ने एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज (EIL) पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 6-12 महीने के लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 400 रुपये दिया है. 13 मार्च 2024 को शेयर 300 के लेवल पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 34 फीसदी की शानदार तेजी देखने को मिल सकती है.

बीते 2 साल में यह शेयर निवेशकों के पैसे डबल कर चुका है. जबकि 1 साल में 68  फीसदी और 6 महीने में 12 फीसदी की तेजी स्‍टॉक दिखा चुका है. बुधवार को शेयर ने इंड्राडे में 319.95 का हाई और 297.75 का लो बनाया. 

Exide: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि EV ट्रांजिशन को लेकर कमिटमेंट और इसमें जल्‍दी और तेजी से एक्‍सपेंशन का कंपनी को फायदा होगा. न्‍यू एज लीथियम ऑयन बैट्री में शुरुआती दौर में एंट्री करने वाली कंपनियों में एक्‍साइड है. इसके चलते वह ईवी ट्रांजिशन के रिस्‍क से निपटने में ज्‍यादा सक्षम है. कंपनी का कैपेक्‍स प्‍लान दमदार है.

ब्रोकरेज का कहना है, तीसरी तिमाही के नंबर शानदार रहे. कंपनी का Q3FY24 में स्‍टैंडअलोन रेवेन्‍यू 12.8% (YoY) बढ़कर 3,841 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA 440 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. वहीं EBITDA मार्जिन्‍स 11.5 फीसदी रहा. वहीं, कंपनी ने 240 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया. इसमें सालाना आधार पर 8 फीसदी की ग्रोथ रही. ऑटोमोबाइल्‍स के अलावा रिन्‍युएबल्‍स, टेलीकॉम, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर (पावर, रेलवे आद‍ि) में बड़े इन्‍वेस्‍टमेंट का फायदा एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज को होगा. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)