हॉस्पिटल्स स्टॉक्स देंगे मुनाफे की दवा; इन 2 शेयरों में मिलेगा 40% का रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी 'BUY' की रेटिंग
Top Stocks to Buy: Apollo Hospitals का शेयर NSE पर गुरुवार को करीब 2 फीसदी की मजबूती के साथ 4,404.95 रुपए के भाव पर बंद हुए थे. 5 कारोबारी दिन में शेयर सवा 5 फीसदी चढ़ चुका है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार हलचल देखने को मिल रही है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट में एक्शन का सीधा असर घरेलू बाजारों पर भी है. इस तरह के बाजार में जोरदार कमाई के लिए ब्रोकरेज 2 दमदार स्टॉक्स पर दांव लगाने की राय दी है. ये स्टॉक्स हॉस्पिटल सेक्टर के हैं, जो 40 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं. HSBC ने Rainbow Children's और Apollo Hospitals पर खरीदारी की राय दी है. खास बात यह है कि इन स्टॉक्स पर खरीदारी की राय ऐसे समय पर दी जब देश में कोरोना के मामलों में तेज उछाल दर्ज की जा रही है.
ब्रोकरेज ने जताया भरोसा
ग्लोबल ब्रोकरेज ने रैनबो चिल्ड्रेन मेडिकेयर के शेयर पर कवरेज शुरु की है. साथ ही शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी है. शेयर पर 1025 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. इसके अलावा अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. लेकिन शेयर टारगेट को घटाकर 5100 रुपए कर दिए हैं. पहले शेयर पर 5330 रुपए का टारगेट दिया था.
शेयर 5 दिन में ही दिया धमाकेदार रिटर्न
Apollo Hospitals का शेयर NSE पर गुरुवार को करीब 2 फीसदी की मजबूती के साथ 4,404.95 रुपए के भाव पर बंद हुए थे. 5 कारोबारी दिन में शेयर सवा 5 फीसदी चढ़ चुका है. हालांकि, लंबी अवधि में शेयर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. क्योंकि पिछले 1 साल तक की अवधि में शेयर सपाट कारोबार किया है. हालांकि, कोरोना के मामलों में उछाल के बाद शेयर में बीते हफ्ते से एक्शन देखने को मिल रहा है.
तेजी से दौड़ रहा है शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Rainbow Children's Medicare का शेयर 13 अप्रैल को 4.5 फीसदी की मजबूती के साथ 763 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. शेयर ने बीते महीनेभर में करीब 7 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. इसी तरह 6 महीने में शेयर का रिटर्न 17 फीसदी तक का है. जबकि साल भर में शेयर ने 70 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
06:19 PM IST