Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में भारी बिकवाली दर्ज की गई. निफ्टी 218 अंक टूटकर 24180 पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 24073 का भी लो बनाया. मिडकैप्स में 1071 अंक यानी करीब 1.9% और स्मॉलकैप्स इंडेक्स में 2.2% की गिरावट दर्ज की गई. कमजोर बाजार में JM फाइनेंशियल के टेक्निकल ऐनालिस्ट तेजस शाह ने 3 शानदार स्टॉक्स को चुना है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.

Hindustan Zinc Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hindustan Zinc का शेयर 510 रुपए पर है. टेक्निकल चार्ट पर यह अच्छा लग रहा है. मेटल सेक्टर का यह स्टॉक अगले 12 महीने में 575 रुपए का पहला औऱ 625 रुपए का दूसरा टारगेट दिखा सकता है. 465 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

Olectra Greentech Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Olectra Greentech है जो इलेक्ट्रिक बस बनाती है. यह शेयर 1595 रुपए पर बंद हुआ. टेक्निकल आधार पर करेक्शन खत्म हो चुका है और 1520 की रेंज में एक मजबूत बेस बना है. इस भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. 1500 रुपए के नीचे स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 1750 रुपए और दूसरा 1850 रुपए है.

VINATI ORGANICS Share Price Target

एक्सपर्ट का तीसरा स्टॉक VINATI ORGANICS है. यह शेयर 1925 रुपए पर है. 52 वीक्स हाई 2331 रुपए और लो 1462 रुपए का है. 2040 के ऊपर स्टॉक ने हालिया ब्रेकआउट दिया था और ऊपर से लगातार मुनाफावसूली देखा जा रहा है. 1785 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 2000 रुपए का पहला औऱ 2075 रुपए का दूसरा टारगेट है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)