Stocks to buy: कच्चे तेल में अभी भारी उठापटक दिख रहा है. पहले सऊदी अरब ने क्रूड (Crude Oil Price) की कीमत में बढ़ोतरी का फैसला किया. उसके बाद रूस ने प्रोडक्शन को घटाया. इसके बावजूद, डिमांड आउटलुक कमजोर होने के कच्चे तेल की कीमत पर दबाव दिख रहा है. अभी यह 86 डॉलर के नीचे है. सरकारी ऑयल कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी HPCL ने बीते हफ्ते दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट जारी किया. आज इस शेयर (HPCl Share Price) में 0.30 फीसदी की मामूली गिरावट देखी जा रही है. ब्रोकरेज ऑपरेशनल आधार पर प्रदर्शन में सुधार के कारण खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. इस स्टॉक में 34 फीसदी तक तेजी (HPCL Target Price) का अनुमान है. आइए पूरी रिपोर्ट को विस्तार से समझते हैं.

HPCL Share Price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HPCL के शेयरों में 0.40 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और यह 231 रुपए के स्तर पर कारोबार (HPCL Share Price) कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 307 रुपए और न्यूनतम स्तर 200 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 33 हजार करोड़ रुपए का है. बीते एक महीने में इस स्टॉक में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है. तीन महीने में करीब 12 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.

HPCL target price

ब्रोकरेज टारगेट की बात करें तो प्रभूदास लीलाधर ने इसके लिए 310 रुपए का टारगेट (HPCL target price) दिया है. यह वर्तमान स्तर से करीब 34 फीसदी ज्यादा है. ICICI सिक्यॉरिटीज ने अगले 12-18 महीने के लिए खरीद की सलाह दी है और टारगेट 275 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से यह 19 फीसदी ज्यादा है. शेयरखान ने इसके लिए टारगेट को अपग्रेड किया है और 265 रुपए का टारगेट दिया है. मोतीलाल ओसवाल ने न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा गया है और 247 रुपए का टारगेट दिया है. HDFC सिक्यॉरिटीज ने  260 रुपए का टारगेट दिया है जो करीब 12 फीसदी ज्यादा है.

HPCL Q3 Results

ब्रोकरेज का कहना है कि इस सरकारी ऑयल कंपनी (HPCL Q3 Results) को घाटा जरूर हुआ है, लेकिन ऑपरेशनल आधार पर प्रदर्शन में सुधार देखा जा रहा है. रिफाइनरी मार्जिन में सुधार देखा जा रहा है. दिसंबर तिमाही में PAT में 172 करोड़ का रहा. स्टैंडअलोन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1290 करोड़ का रहा. एकसाल पहले समान तिमाही में 1859 करोड़ का नुकसान था. ब्लेंडिंग सेगमेंट के मार्जिन में सुधार का असर दिखा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)