10 दिन में ये 3 शेयर कराएंगे जोरदार मुनाफा; फटाफट नोट करें टारगेट, स्टॉपलॉस
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने अपने मोमेंटम पिक्स में 10 दिन के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में निवेश से पहले अपने टारगेट्स और स्टॉपलॉस जान लीजिए.
Stocks to Buy: घरेलू शेयर मंगलवार (6 फरवरी) को पॉजिटिव शुरुआत के बाद फिसल गए. सेंसेक्स 71,970 पर खुलकर 71,750 के पास आ गया. निफ्टी भी सपाट 21,780 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. दमदार नतीजों के चलते Bharti Airtel का शेयर निफ्टी में टॉप गेनर है. ओवरऑल मार्केट में सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो, IT और फार्मा सेक्टर में है, जबकि बिकवाली मेटल और बैंकिंग सेक्टर में है. शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच चुनिंदा शेयरों में शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग का मौका बन रहा है. ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने अपने मोमेंटम पिक्स में 10 दिन के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में निवेश से पहले अपने टारगेट्स और स्टॉपलॉस जान लीजिए.
Intellect Design
Intellect Design पर HDFC Securities ने 10 दिन तक के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 970 रुपये और स्टॉपलॉस 880 रुपये है. लोअर रेंज 905 रुपये है. 5 फरवरी 2024 को शेयर 928.40 पर सेटल हुआ था.
Graphite India
Graphite India पर HDFC Securities ने 10 दिन तक के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 612 रुपये और स्टॉपलॉस 539 रुपये है. एवरेज लेवल 550 रुपये है. 5 फरवरी 2024 को शेयर 586.20 पर सेटल हुआ था.
Sonata Software
Sonata Software पर HDFC Securities ने 10 दिन तक के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 844 रुपये और स्टॉपलॉस 748 रुपये है. एवरेज लेवल 761 रुपये है. 5 फरवरी 2024 को शेयर 808.25 पर सेटल हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)