3 महीने में ये 2 शेयर कराएंगे शानदार मुनाफा, खरीदारी की सलाह; जान लें टारगेट, स्टॉपलॉस
Stocks to Buy: बाजार में तेजी के बीच शॉर्ट टर्म के नजरिए से कुछ शेयरों में अच्छा पैसा बन सकता है. ब्रोकरेज हाउस HDFC Securities ने JK Lakshmi Cement और NIIT लिमिटेड को 3 महीने तक के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, रियल्टी में हल्का दबाव है. शेष सभी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में तेजी के बीच शॉर्ट टर्म के नजरिए से कुछ शेयरों में अच्छा पैसा बन सकता है. ब्रोकरेज हाउस HDFC Securities ने JK Lakshmi Cement और NIIT लिमिटेड को 3 महीने तक के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.
JK Lakshmi Cement: क्या है टारगेट, स्टॉपलॉस
HDFC सिक्युरिटीज ने जेके लक्ष्मी सीमेंट पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर दो टारगेट 1025 और 1120 दिए हैं. 880 का स्टॉपलॉस रखना है. बाइंग रेंज 949-960 और एवरेज लेवल 900 है. स्टॉक में 3 महीने तक का नजरिया रखना है.
ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक ने बीते 3 हफ्ते के कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट कर दिया है. प्राइस ब्रेकआउट वॉल्यूम्स के साथ हुआ है. बीते दो महीनों से सीमेंट स्टॉक्स आउटपरफॉर्म कर चुके है. स्टॉक का प्राइमरी ट्रेंड पॉजिटव है.
NIIT: क्या है टारगेट स्टॉपलॉस
HDFC सिक्युरिटीज ने NIIT पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर दो टारगेट 140 और 155 दिए हैं. 117 का स्टॉपलॉस रखना है. 121 पर एड ऑड डिप यानी इस लेवल पर गिरावट में और खरीदारी करनी है. स्टॉक में 3 महीने तक का नजरिया रखना है.
ब्रोकरेज का कहना है कि वीकली चार्ट में शुक्रवार को तेज अपमूव देखने को मिला. इससे पहले के सेशन में एक कंसॉलिडेशन मूवमेंट देखने को मिला था. शेयर में वॉल्यूम भी बढ़ रह है. ओवरआल पैटर्न से ट्रेडिंग का मौका बन रहा है. पोजिशनल खरीदारी के लिए इस पर दांव लगा सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)