शादियों के सीजन में रॉकेट होगा ये एविएशन स्टॉक! 20% मुनाफे के लिए ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने एविएशन सेक्टर की कंपनी IndiGo में खरीदारी की राय दी है. इसके लिए 4800 रुपये का टारगेट दिया है.
Stocks to Buy: 17 नवंबर को भारतीय एविएशन सेक्टर ने एक नया मुकाम हासिल किया है. इस दिन किसी एक दिन में सबसे ज्यादा डोमेस्टिक पैसेंजर ने ट्रैवल किया. मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने बताया कि इस दिन 5 लाख से अधिक डोमेस्टिक पैसेंजर ने फ्लाइट से ट्रैवल किया है. ऐसे में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने एयरलाइन कंपनी IndiGo में खरीदारी की सलाह दी है.
ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने एविएशन सेक्टर की कंपनी IndiGo में खरीदारी की राय दी है. इसके लिए 4800 रुपये का टारगेट दिया है. अक्टूबर-नवंबर में एयर ट्रैफिक ग्रोथ 10-11 फीसदी तक बढ़ा है. IndiGo का PLF सालाना आधार पर 85.6 फीसदी के मुकाबले 90 फीसदी रहा है. वहीं, इसके Yield में कमी आई है.
वेडिंग सीजन का मिलेगा फायदा
ब्रोकरेज फर्म ने बताया कि फेस्टिव और वेडिंग सीजन से फ्लाइट्स की डिमांड में जबरदस्त तेजी आई है. ये मांग विंटर सीजन तक मजबूत रहने की उम्मीद है. बता दें कि मौजूदा वेडिंग सीजन में 35 लाख शादियों के होने की उम्मीद है. अगले महीने क्रिसमस ब्रेक रहने के कारण भी मांग में तेजी आएगी. टियर 2 -टियर 3 शहरों में बुकिंग्स तेज बढ़ रही हैं.
20 फीसदी रिटर्न की उम्मीद
बता दें कि सोमवार को एयरलाइन स्टॉक 3 फीसदी की तेजी के साथ 4094 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज फर्म ने इसमें 4800 रुपये का टारगेट दिया है. कंपनी के शेयर ने निवेशकों को पिछले 1 साल में 55 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका 52वीक हाई 5,035.00 और 52वीक लो 2,562.30 रुपये है.