Stocks to BUY: शेयर बाजार गिरावट के बीच बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर के शेयरों में ज्यादा दबाव दिखाई दे रहा है. इस बीच दिग्गज विदेशी ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने भारतीय बैंकिंग सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, बैंकिंग सेक्टर में "Goldilocks period" खत्म हो गया है और अब इसे "Muddle-through scenario" का सामना करना पड़ सकता है. इसका मतलब है कि बैंकिंग सेक्टर अब धीमी ग्रोथ और चुनौतियों के साथ आगे बढ़ेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Goldman Sachs ने IndusInd Bank को डबल डाउनग्रेड किया है, वहीं, AU Small Finance Bank, HDFC Bank पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है.

IndusInd Bank डबल डाउनग्रेड

Goldman Sachs ने IndusInd Bank की रेटिंग को Buy से घटाकर Neutral कर दिया है और इसका टारगेट प्राइस ₹1318 से घटाकर ₹1090 कर दिया.

EPS कटौती:

FY25: 5%

FY26: 16%

FY27: 18%

प्रमुख कारण

ब्रोकरेज ने कहा कि MSME और CV (कमर्शियल व्हीकल) सेगमेंट में एसेट क्वालिटी खराब हो रही है. क्रेडिट ग्रोथ में कंसोलिडेशन और क्रेडिट कॉस्ट बढ़ने से बैंक के प्रदर्शन पर दबाव रहेगा. FY25-27 के बीच बैंक का ROA (Return on Assets) 1.3% पर रहने का अनुमान है. 

बैंकिंग सेक्टर में क्या चल रहा है?

Goldman Sachs के अनुसार, क्रेडिट ग्रोथ में कंसोलिडेशन हो रहा है. कंस्यूमर रिटेल सेगमेंट में हायर लिवरेज की वजह से सबसे ज्यादा असर हो रहा है. क्रेडिट कॉस्ट बढ़ने के कारण कई सेगमेंट में क्रेडिट डाउनसाइकिल देखने को मिल सकता है. 

Goldman Sachs on Banks and NBFC Stocks

कंपनी रेटिंग टारगेट प्राइस

अपसाइड (9 जनवरी के क्लोजिंग भाव से)

HDFC Bank BUY ₹2152 27%
Kotak Bank BUY ₹2163 22%
AU Small Finance Bank (SFB) BUY ₹810 42%
Cholamandalam Inv. & Fin. Co. BUY ₹1700 36%
SBI Card BUY ₹893 21%
Aavas Financier BUY ₹2185 31%

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)