Stocks to buy: फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियों की जबरदस्‍त सेल्‍स देखने को मिली रही है. इसका फायदा लॉजिस्टिक और सप्‍लाई चेन कंपनियों को भी हो रहा है. लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) को भी फेस्टिव सीजन की ई-कॉमर्स सेल्‍स से बूस्‍ट मिल रहा है. ग्‍लोबल ब्रोकेरज हाउस Citi ने बेहतर आउटलुक को देखते हुए डेल्‍हीवरी के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इस साल मई में डेल्‍हीवरी की लिस्टिंग हुई थी. लिस्टिंग के बाद से अबतक शेयर में करीब 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 

Delhivery: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज सिटी (Citi) फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स सेल्‍स चल रही है. डेल्‍हीवरी का शेयर यहां से एक मजबूत शुरुआत के लिए तैयार दिख रहा है. कंपनी का GMV (ग्रॉस मर्चेंटाइज वैल्‍यू) में तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज ने FY23E के लिए ई-कॉमर्स पॉर्सल का वॉल्‍यूम अनुमान 6 फीसदी घटाया है. सिटी ने डेल्‍हीवरी के शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. हालांकि, टारगेट प्राइस 740 रुपये से घटाकर 688 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. 30 सितंबर 2022 को शेयर का भाव 583 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर में करीब 18 फीसदी का उछाल देखने को मिल चुका है. लिस्टिंग के बाद अब तक शेयर 7 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. 

24 मई को हुई थी लिस्टिंग

डेल्हीवरी आईपीओ की इस साल 24 मई को बाजार में लिस्टिंग हो गई है. BSE पर ये शेयर 493 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 495 रुपये पर लिस्टिंग हुई थी. शेयर कर इश्यू प्राइस 487 रुपये था. इस तरह, बीएसई पर यह स्‍टॉक 6 रुपये और एनएसई पर 8 रुपये प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था. बता दें कि ये आईपीओ 11-13 मई के लिए खुला था और 13 मई यानी अपने इश्यू के आखिरी दिन ये आईपीओ पूरा भरा था. कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया था. लिस्टिंग के समय ही कंपनी की वैल्युएशंस महंगी बताई गई थी. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)