Grasim Industries Share Price: सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद ग्रासिम इंडस्‍ट्रीज (Grasim Industries) के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. कंपनी का जुलाई-सितंबर 2022 के दौरान नेट प्रॉफिट घटा है लेकिन ऑपरेशनल रेवेन्‍यू करीब 37 फीसदी बढ़ा है. बिड़ला ग्रुप का यह शेयर बीते 2 साल में निवेशकों की वेल्‍थ डबल कर चुका है. नतीजों के बाद मंगलवार (15 नवंबर) को स्‍टॉक में करीब एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली. स्‍टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 10 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. 

Grasim Industries: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने ग्रासिम इंडस्‍ट्री पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1970 से बढ़ाकर 1980 रुपये कर दिया है. मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने ग्रासिम के शेयर पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 1830 रुपये प्रति शेयर रखा है. जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने ग्रासिम इंडस्‍ट्रीज के शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही टारगेट 1870 से बढ़कार 1980 रुपये प्रति शेयर किया है. सिटी (Citi) ने ग्रासिम पर 1950 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.

Grasim Industries: कैसे रहे Q2FY23 नतीजे 

ग्रासिम इंडस्‍ट्रीज का Q2FY23 में स्‍टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 1.5 फीसदी गिरकर (YoY) 964.30 करोड़ रुपये रहा. ऑपरेशंस से रेवेन्‍यू 37 फीसदी उछलकर 6,745.24 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. सितंबर तिमाही के दौरान EBITDA 19.4 फीसदी बढ़कर 956.6 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, मार्जिन्‍स 206 बेसिस प्‍वाइंट घटकर 14.18 फीसदी रह गया.

2 साल में मिला 100% से ज्‍यादा रिटर्न 

ग्रासिम इंडस्‍ट्रीज के शेयर में इस साल अब तक करीब 5 फीसदी की बढ़त है. शेयर अभी भी अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 10 फीसदी डिस्‍काउंट पर मिल रहा है. NSE पर स्‍टॉक ने 17 जनवरी 2022 को 52 हफ्ते का हाई (1,929.80 रुपये) बनाया था. बीते 2 साल का रिटर्न देखें तो स्‍टॉक ने निवेशकों का पैसा डबल किया है. 20 नवंबर 2020 को स्‍टॉक का भाव 852.59 रुपये पर बंद हुआ था. 15 नवंबर 2022 को भाव 1736 रुपये पर क्‍लोज हुआ. इस तरह बीते 2 साल में शेयर में 100 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business लाइव टीवी