Stocks to buy: भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार (23 मार्च) के ट्रेडिंग सेशन में ऊपरी स्‍तरों से तेज गिरावट आई. यूरोपीय बाजारों में लाल निशान के साथ कारोबार शुरू होने का असर दोपहर बाद घरेलू बाजार में कारोबार पर देखा गया. बैंक शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली. ग्‍लोबल सेंटीमेंट्स के चलते सरकारी और प्राइवेट सेक्‍टर के कई बैंक शेयरों में अच्‍छा खासा करेक्‍शन आ चुका है. इनमें एक शेयर प्राइवेट सेक्‍टर का इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) भी है. पिछले 6 महीने में शेयर करीब 11 फीसदी टूट चुका है. जबकि, 52 हफ्ते के हाई से करीब 20 फीसदी से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. बैंक की बेहतर ग्रोथ आउटलुक और मैनेजमेंट में स्थिरता को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस बैंक शेयर पर बुकिश हैं. ब्रोकेरेज का मानना है कि इंडसइंड बैंक के स्‍टॉक्‍स की वैल्‍युएशन आकर्षक है और मौजूदा भाव से आगे करीब 50 फीसदी की तेजी आ सकती है.

IndusInd Bank: क्‍या है टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने इंडसइंड बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1550 रुपये रखा है. 22 मार्च 2023 को शेयर का भाव 1031 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर आगे करीब 50 फीसदी की तेजी दिखा सकता है. वहीं, मैक्‍वायरी (Macquarie) ने इंडसइंड बैंक पर 1510 रुपये के लक्ष्‍य के साथ आउटपरफॉर्म की राय बनाए रखी है.

IndusInd Bank: क्‍या है ब्रोकेरज की राय

ग्‍लोबल ब्रोकरेज जेफरीज का कहना है कि बैंक अच्‍छी ग्रोथ देने के लिए बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है. बैंक की कोर फ्रेंचाइजी और ROA (Return on Assets) में सुधार है. इसके अलावा, बैंक के मैनेजमेंट में स्‍टैबिलिटी बनी हुई है. बैंक के सीईओ का कार्यकाल 2 साल के लिए बढ़ा दिया गया है. बैंक का लायबिलिटीज को सुधारने के लिए डोमेन स्‍पेशलाइजेशन पर फोकस बना हुआ है. ब्रोकरेज के मुताबिक, शेयर आकर्षक वैल्‍युएशन 1.3x FY24E PB  पर है. BSE पर शेयर ने 20 सितंबर 2022 को 1,275.25 पर 52 हफ्ते का हाई बनाया था.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें