घाटे के बावजूद इस प्राइवेट बैंक शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश; 3 साल में 100% मिला रिटर्न, नोट करें अगला TGT
Stocks to Buy: घाटे के बावजूद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस एक्सिस बैंक के शेयर पर बुलिश हैं. ज्यादातर स्टॉक शेयर में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. उनका कहना है कि ब्याज से इनकम अनुमान के मुताबिक है.
Stocks to Buy: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर में शुक्रवार (28 अप्रैल) को शुरुआती कारेाबार में 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. बैंक ने गुरुवार को चौथी तिमाही (Q4FY23) के नतीजे पेश किए थे. तिमाही नतीजों पर नजर डालें, तो एक्सिस बैंक को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 5728 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. घाटे के बावजूद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस एक्सिस बैंक के शेयर पर बुलिश हैं. ज्यादातर स्टॉक शेयर में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. उनका कहना है कि ब्याज से इनकम अनुमान के मुताबिक है. बीते 3 साल की स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो शेयर करीब 100 फीसदी उछल चुका है.
Axis Bank: क्या है अगला टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने एक्सिस बैंक पर 'ओवरवेट' की राय दी है. हालांकि टारगेट प्राइस 1100 से घटाकर 1000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. जेफरीज (Jefferies) ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1100 से बढ़ाकर 1150 कर दिया है. HSBC ने प्राइवेट बैंक पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 1100 से घटाकर 1055 कर दिया है.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने एक्सिस बैंक शेयर पर 'ओवरवेट' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1200 रुपये रखा है. एक्सिस बैंक का शेयर 27 अप्रैल 2023 को 881 पर बंद हुआ था. इस तरह आगे शेयर में मौजूदा भाव से करीब 36 फीसदी का रिटर्न आ सकता है. बीते 3 साल में बैंक ने करीब 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. 30 अप्रैल 2020 को एक्सिस बैंक का शेयर 444.90 रुपये पर था.
मार्गन स्टैनली का कहना है कि बैंक का नेट प्रॉफिट अनुमान से बेहतर रहा है. नेट इंटरेस्ट इनकम अनुमान के मुताबिक है. लिक्विडिटी कवर रेश्यो (LCR) सुधरकर 129 फीसदी हो गया, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 116 फीसदी था. वहीं, मैक्वायरी (Macquarie) ने एक्सिस बैंक पर 940 के लक्ष्य के साथ ओवरवेट की राय बनाए रखी है.
Axis Bank: कैसे रहे Q4 नतीजे
एक्सिस बैंक को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 5728 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछले साल इसी तिमाही बैंक को 4118 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वित्त वर्ष 22-23 की चौथी तिमाही में बैंक के NII (नेट इंटरेस्ट इनकम) बढ़कर 11742 करोड़ रुपये हो गई. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बयाज से इनकम 8819 करोड़ रुपये थी. मार्च 2023 तिमाही बैंक का एनपीए 0.47 फीसदी से घटकर 0.39 फीसदी (YoY) हो गया है. ग्रॉस एनपीए 2.38 फीसदी से घटकर 2.02 फीसदी (YoY) हो गया है. बैंक ने 1 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें