Stocks to buy: ऑटो सेल्स में दिखा त्योहारी जोश; इन 3 स्टॉक्स के साथ बना सकते हैं पैसा, BOFA ने बताया टॉप पिक्स
Stocks to buy: ऑटो सेल्स में आए बूम की अहम सेमीकंडक्टर की सप्लाई में सुधार और फेस्टिव सीजन रहा है. फेस्टिस सेल्स के आंकड़ों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज (BOFA) ने ऑटो स्टॉक्स पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है.
Stocks to buy: ऑटो सेल्स के सितंबर महीने के आंकड़े बता रहे हैं, इस बार ऑटो कंपनियों की दीवाली शानदार रहने वाली है. कार कंपनियों ने पिछले महीने दमदार फेस्टिस सेल्स दर्ज की है. देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चुरर मारुति सुजुकी की सितंबर 2022 की सेल्स सालाना ग्रोथ 135 फीसदी और मंथली ग्रोथ 10 फीसदी रही है. वहीं, टाटा मोटर्स (44 फीसदी), हुंडई (38 फीसदी), होंडा कार्स (29 फीसदी) ने भी पिछले महीने अच्छी ग्रोथ दर्ज की. ऑटो सेल्स में आए बूम की अहम सेमीकंडक्टर की सप्लाई में सुधार और फेस्टिव सीजन रहा है. फेस्टिस सेल्स के आंकड़ों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज (BOFA) ने ऑटो स्टॉक्स पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज का मानना है कि पैसेंजर व्हीकल्स और कॉमर्शियल व्हीकल्स में डिमांड बनी रहने की उम्मीद है.
ऑटो सेल्स पर क्या है BOFA की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज BOFA का कहना है कि ऑटो कंपनियों के लिए सितंबर की सेल्स त्योहार सीजन का उत्साह लेकर आई है. सीजनल डिमांड मजबूत देखी जा रही है और सप्लाई साइड अच्छी रिकवरी आई है. पैसेंजर व्हीकल्स (PV) बेहतर नजर आ रही है. कॉमर्शियल व्हीकल्स (CVs) में मजबूत डिमांड है. टू-व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो आयशर मोटर्स (रॉयल एनफील्ड) की सितंबर में जबरदस्त बिक्री रही. कंपनी ने 82 हजार बाइक बेची. वहीं, घरेलू टू-व्हीलर्स में TVS की भी सेल्स अच्छी रही. पैसेंजर व्हीकल्स में मारुति और कॉमर्शियल व्हीकल्स (CVs) में अशोक लेलैंड ने दमदार प्रदर्शन किया.
BOFA के टॉप पिक्स
फेस्टिव सीजन में ऑटो सेल्स के आंकड़े, डिमांड और सप्लाई साइड की रिकवरी को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म BOFA ने अपने टॉप ऑटो पिक्स में तीन कंपनियों को शामिल किया है. इनमें मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स और अशोक लेलैंड शामिल है. इस साल अब तक मारति का शेयर 15 फीसदी, आशयर मोटर्स 33 फीसदी और अशोक लेलैंड में 19 फीसदी का उछाल रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)