Stock To buy: ऑटो सेक्टार की कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के स्टॉक्स में बुधवार (22 फरवरी) को शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव देखने को मिला. शेयर में सपाट कारोबार शुरू हुआ. बीते एक महीने में शेयर में करीब 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने मारुति सुजुकी के स्टॉक्स  पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि एमिशन नॉर्म्स को लेकर कंपनी की नई एसयूवी स्ट्रैटजी आने वाले समय के लिहाज से बेहतर है. कस्ट‍मर्स का रुझान इसमें देखने को मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti: 45% मिल सकता है रिटर्न

ग्लोtबल ब्रोकरेज UBS ने मारुति की शेयर पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 12,600 रुपये रखा है. 21 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 8670 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 45 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिल सकता है. 

 

क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

UBS का कहना है कि मारुति की एसयूवी अपील रीयल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्सन (RED) को लेकर है. उम्मीद है कि कंज्यूजमर डीजल से RDE की ओर शिफ्ट होगा. इंडस्ट्री में डीजल कारों की हिस्सेदारी 33 फीसदी है. इसमें मिड-साइज एसयूवी में मारुति का वॉल्यूम 50-60 फीसदी और कॉम्पैक्ट एसयूवी में 20-25‍ फीसदी है. बता दें, इस साल अब तक मारुति का रिटर्न करीब 3.5 फीसदी रहा है. BSE पर स्‍टॉक ने 31 अक्‍टूबर 2022 को 52 हफ्ते का हाई (9,768.65 रु) बनाया था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)